
पुलिस ने पकड़ा नायलॉन मांजा (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur police action nylon manja: नागपुर पुलिस ने मकर संक्रांति से पहले नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। तहसील और पारडी थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 3 आरोपियों सहित एक नाबालिग को पकड़ा गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कातिल मांजा बेचने वालों को जेल जाना होगा।
नागपुर शहर में प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की बिक्री के खिलाफ तहसील थाना और पारडी थाना क्षेत्र में 2 अलग-अलग कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में नायलॉन मांजा, वाहन और मोबाइल फोन समेत कुल 3.60 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
पहली कार्रवाई तहसील थाना क्षेत्र के पांचपावली पुल के नीचे की गई जहां संदिग्ध रूप से बैठे टिमकी निवासी ललित कृष्णाजी राजगिरे (40) को हिरासत में लिया गया। उसके पास से 10 चक्री प्रतिबंधित नायलॉन मांजा, एक मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन सहित करीब 80,000 रुपये का माल जब्त किया गया।
दूसरी कार्रवाई पारडी थाना क्षेत्र के दीनबंधुनगर, रहांगडले लेआउट परिसर में की गई जहां मोपेड वाहन क्रमांक एमएच 49/ सीजी 8462 से नायलॉन मांजा की बिक्री करते हुए उपरे मोहल्ला, भांडेवाड़ी निवासी वंश राजेश उपरे (20) और एक नाबालिग बालक को पकड़ा।
यह भी पढ़ें – Nagpur Weather: बादलों की चादर से ढका नागपुर, ठंड की रोकी रफ्तार, 7 जनवरी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दोनों के पास से 60 बंडल प्रतिबंधित नायलॉन मांजा, मोपेड वाहन, आईफोन, विवो मोबाइल सहित करीब 2.80 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह नायलॉन मांजा निवासी पारडी चौक, नागपुर निवासी मोनीश शेख (24) से खरीदा था।
सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5 व 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीम और पारडी पुलिस ने की।






