
चंद्रशेखर बावनकुले (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mumbai Civic Poll Strategy: नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव में जिन लोगों ने बगावत कर नामांकन दाखिल किया है और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उनके साथ जिला व विभागीय प्रभारी संवाद साध रहे हैं। नामांकन वापसी के अंतिम समय तक बगावत में कमी आएगी। नाम वापस लिए जाएंगे। यह दावा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया है।
उन्होंने कहा कि कुछ नाराज कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय पर्चा भरा है लेकिन हम उनसे विनती कर नामांकन वापस लेने का प्रयास करेंगे। वे नागपुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 7-8 वर्षों बाद चुनाव होने से कार्यकर्तांओं की अपेक्षा बढ़ती है। चुनाव प्रक्रिया में किसी को न्याय मिलता तो किसी को नहीं लेकिन हमारा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठावान है और नाराज लोग अपने नामांकन जरूर वापस लेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, मुंबई अध्यक्ष अमित साटम, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एकनाथ शिंदे एक साथ बैठकर महायुति के रूप में महापालिका चुनाव लड़ने वाले हैं। मुंबई शहर बदल रहा है और डबल इंजन सरकार के कारण जनता की अपेक्षा भी बढ़ी है। मुंबई हमें चुनकर देगी।
यह भी पढ़ें – जहां दोस्ती, वहीं जंग! नागपुर में 90% सीटों पर सीधी भिड़ंत, बिखर गई महायुति और महाविकास आघाड़ी
किसी तरह के सर्वे के संदर्भ में कहा कि इस पर चर्चा उचित नहीं है लेकिन यह सच है कि मुंबई की जनता महायुति के साथ है और वहां 51 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिलेगा। मेलघाट में बाल मृत्यु के संदर्भ में कहा कि हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है और जिलाधिकारी की पूरी टीम काम रही है।
बाल मृत्यु पूरी तरह रोकने का प्रयास किया जा रहा है। पार्थ पवार को और समय देने के बारे में कहा कि जो नियम है उसके अनुसार, पहला व दूसरा नोटिस देना जरूरी होता है। नियमानुसार ही समय बढ़ाकर दिया गया है। उन्होंने कहा अंजली दमानिया अपने आरोप लिखित में देंगी तो जांच की जाएगी।






