नागपुर में भारी बारिश (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Monsoon Update: नागपुर में बीते कुछ दिनों से बरसने के बाद बुधवार को बादल थमे रहे। गुरुवार को सुबह बदराया मौसम रहा। दोपहर में हल्की धूप खिली। हालांकि शाम तक बादल थमे रहे लेकिन शाम करीब 6 बजे के बाद कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। कुछ देर बरसने के बाद बादल थमे। इसके पश्चात बूंदाबांदी शुरू हुई। रात करीब 9 बजे के बाद सिटी के अधिकतर इलाकों में धुआंधार बारिश हुई।
करीब 1 घंटे से अधिक समय तक बादल गर्जना के साथ बरसे। जोरदार बारिश के कारण सैकड़ों बस्तियों में जलभराव हो गया। इस कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के वक्त अचानक बारिश शुरू होने से नागरिकों को दिक्कतें अधिक बढ़ गई। सैकड़ों नागरिकों को अपने सफर के बीच में ही आसरा लेना पड़ा।
रात को हुई 2 घंटों की बारिश के बाद बड़कस चौक, केलीबाग रोड, इतवारी, सीए रोड, तुलसीबाग, रेशिमबाग रोड, स्नेहनगर रोड समेत सैकड़ों इलाकों में सड़कें नदियां बन गईं। तेज बारिश के कारण कई लोगों के वाहन बंद पड़ गए। वहीं काटोल नाका क्षेत्र में बारिश हुई ही नहीं। जबकि आस-पास के इलाकों में लबालब पानी भर गया। गुरुवार को दिनभर बादल थमे होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें – शरद पवार पर भारी पड़े छगन भुजबल, आरक्षण पर दागे तोप के गोले, बोले- ओबीसी को दो मराठा जैसा आरक्षण
मौसम विभाग ने गुरुवार को सिटी का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया जो औसत से 0.8 डिग्री अधिक रहा। बीते 24 घंटों में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा। यह औसत से 1.1 डिग्री अधिक दर्ज हुआ। बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार, 19 सितंबर को भी अधिकतर इलाकों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश के संकेत प्राप्त हुए हैं। वहीं 20 सितंबर से बदराये मौसम के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। नागपुर सहित विदर्भ के कुछ जिलों में भी अच्छी बारिश के संकेत मौसम विभाग की ओर से प्राप्त हुए हैं।