
नेक्स्टजेनप्रेन्यूर 3.0 में युवा उद्यमी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maheshwari Youth Organization Business Conclave: अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा ‘नेक्स्टजेनप्रेन्यूर 3.0’ नामक राष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव में शनिवार का दिन एक नई रोशनी लेकर आया। अपनी चौथी व 5वीं पीढ़ी के उद्यमियों ने न केवल व्यवसाय के अपने मुल्यों और सिंद्धांतों को साझा किया, बल्कि युवाओं को व्यवासाय करने की नई ऊर्जा और शक्ति दी।
माहेश्वरी समाज के देश के प्रतिष्ठित कॉरपोरेट हाउस एवं उद्योगपतियों ने अपने विचार पैनल चर्चा और प्रेजेंटेशन के जरिए विचार रखे। गिमाटेक्स इंडस्ट्रीज के एमडी एवं विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मोहता ने अपने कॉटन व्यावसाय को कैसे आगे बढ़ाया,इसके गुर बताए। पारिवारिक धरोहर को आगे बढ़ाते हुए कार्यप्रणाली में नवाचार को अपनाते हुए उन्होंने प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन, विश्वास, ब्रांडिंग से अपने व्यावसाय को आगे बढ़ाया।
पहले ग्राहकों को प्रोडक्ट को समझाना होगा। सामाजिक दायित्व से ग्राहकों के साथ संबंध बनाने होंगे। वे बोले प्रत्येक पीढ़ी को पहले रेप्यूटेशन कमाती है, फिर पैसे कमाना सरल हो जाता है। जिससे व्यावसाय करना सरल हो जाता है। मूल्यों से समझौता न करें, भले ही काम करने का तरीका बदलना पड़े।
जिमेटिक्स इंडस्ट्रीज के एमडी पंकज सारडा ने बताया कि कैसे अपने पुश्तैनी पीतल के बर्तनों के व्यावसाय को उन्होंने डूबने से बचाया और इसके अलावा भंडारा जैसे शहर में रहकर भी उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार ही नहीं बल्कि दुनिया में नाम कमाया।
विस्तार और ग्रोथ का माइंडसेट आवश्यक होता है, न की आप कहां पर रहते हैं। व्यावसाय बिल्कुल सरल होना चाहिए। अपने शब्दों की कीमत रखो। अपने व्यापारिक संगठनों की बैलेन्स सीट दूसरे व्यावसाय से मिलाओ। अपने को डांटनेवाला जरूर रखें।
मास्टरसॉफ्ट के सीईओ और सह-संस्थापक गुरुदेव सोमानी ने बताया कि परिवारिक मूल्यों को बिजनेस में लाना जरूरी है। अपने पिता के कारोबार को उन्होंने कैसे आगे बढ़ाया इस पर प्रकाश डाला। चौपाईयों के सहारे उन्होंने कैसे व्यापारिक मूल्यों को अपनाया। ग्राहकों की सेवा को प्राथमिकता देते हुए अपने मूल्यों से समझौता न करने की सलाह दी।
लिपी इंटरनेशनल प्रा. लि. के निदेशक सनत कोठारी ने अपने पैकेजिंग के व्यावसाय के रहस्य और विस्तार की कहानी बताते हुए कहा कि, स्पष्टता, तालमेल और निरंतरता बनाये रखने से व्यापार की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़ें – गौतम अडाणी ने शरद पवार को बताया गुरु, बारामती में AI सेंटर के उद्घाटन पर बोले- देश के विकास को नई दिशा
इस अवसर पर आयोजित चर्चा सत्र में ‘नवभारत-नवराष्ट्र’ ग्रुप के निदेशक वैभव माहेश्वरी, बिग वी टेलिकॉम के एमडी आयुष डागा, रामसंस ग्रुप के एमडी रजत सारडा और भागीरथ रियलिटी प्रा. लि. के निदेशक अनिरुद्ध रांदर, ने भाग लिया। व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बताया कि काम के तरीकों में निरंतर बदलाव की आवश्यकता है।
जिसमें मनुष्यबल का विकास, कम्यूटर ट्रेनिंग और अनेक काम करने के तरीकों को और प्रबल करने पर जोर दिया। वैभव माहेश्वरी ने बताया कि प्रिंट और डिजिटल दोनों अलग-अलग नाव है। दोनों ही में पत्रकारीता का अपना महत्व है। सभी ने कहा कि निरंतर प्रगति से मुनाफा स्थिर रहता है। शुरूआत में अखिल भारतीय अध्यक्ष शरद सोनी ने प्रस्तावना रखी। इस अवसर पर बसंत मोहता, आनंद सोनी और महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजु बांगड़ अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।






