
गौतम अडाणी (सौजन्य-एक्स)
Gautam Adani Baramati Visit: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने रविवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक केंद्र विद्या प्रतिष्ठान के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जो पवार परिवार द्वारा संचालित एक प्रमुख शैक्षणिक संस्था है।
उद्घाटन समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बारामती की सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पत्नी एवं राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार सहित पवार परिवार के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार और विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष युगेंद्र पवार ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
गौरतलब है कि गौतम अडाणी इससे पहले वर्ष 2022 में भी बारामती आए थे, जब उन्होंने यहां साइंस एंड इनोवेशन एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन किया था। अडाणी समूह और पवार परिवार के बीच संबंध करीब दो दशक पुराने बताए जाते हैं।
#WATCH | Baramati, Maharashtra | Maharashtra DY CM Ajit Pawar, and NCP-SCP chief Sharad Pawar felicitate Adani Group Chairman Gautam Adani at the inauguration event of Sharad Pawar Centre of Excellence in Artificial Intelligence. (Source: Adani Group) pic.twitter.com/3orcUK2eiA — ANI (@ANI) December 28, 2025
शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI के उद्घाटन कार्यक्रम में, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, “यह सच में हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है। दुनिया में कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो सिर्फ़ मैप पर एक बिंदु नहीं होतीं, बल्कि तरक्की, बदलाव और मौकों का पावरहाउस बन जाती हैं, और बारामती ऐसे ही बदलाव का प्रतीक है, जिसमें असीमित क्षमता है, और यह सब एक असाधारण नेता और मेरे गुरु शरदचंद्र पवार के विज़न की वजह से संभव हुआ है।”
#WATCH | Baramati, Maharashtra: At the inauguration event of Sharadchandra Pawar Center of Excellence in AI, Chairman of Adani Group, Gautam Adani says, “… It is indeed a historic moment for us. There are places in the world which are not merely a dot on the map but become a… pic.twitter.com/Ogll8mYLjB — ANI (@ANI) December 28, 2025
यह भी पढ़ें – BMC चुनाव में सपा की एंट्री, 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, 150 सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान!
नवस्थापित AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस आधारित शिक्षा, रिसर्च, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। यह केंद्र विशेष रूप से कृषि, स्वास्थ्य सेवाओं और तकनीकी नवाचार से जुड़े क्षेत्रों में AI के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा।
उद्घाटन के अवसर पर गौतम अडाणी ने कहा कि यह केंद्र कृषि, स्वास्थ्य सेवा और नवाचार जैसे अहम क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा,
“अब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस भारत की चौथी नींव बनने जा रहा है। आने वाले समय में AI देश के विकास पथ को आकार देगा।”






