महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जारी (सौजन्य-एएनआई)
नागपुर: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए है। सभी छात्र अपने रिजल्ट दोपहर एक बजे के बाद ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बोर्ड के सचिव देवीदास कुलाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें बताया गया है कि छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट 1 बजे के बाद देख सकेंगे।
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड में इस साल राज्य का 10वीं का रिजल्ट 94.10 फीसदी रहा है। इस साल भी 10वीं के रिजल्ट में कोंकण क्षेत्र सबसे ऊपर और नागपुर क्षेत्र सबसे नीचे रहा है। हर साल की तरह इस साल भी रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है और पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 96.14 रहा है, जबकि लड़कों का प्रतिशत 92.21 रहा है।
कोंकण – 99.82 प्रतिशत
पुणे – 94.81 प्रतिशत
नागपुर – 90.78 प्रतिशत
संभाजीनगर – 92.82 प्रतिशत
मुंबई – 95.84 प्रतिशत
कोल्हापुर – 96.78 प्रतिशत
अमरावती – 92.95 प्रतिशत
नासिक – 93.04 प्रतिशत
लातूर – 92.77 प्रतिशत
इस साल 10वीं बोर्ड एग्जाम 21 फरवरी से 17 मार्च के लिए आयोजित हुई थी। इस एग्जाम के लिए पूरे महाराष्ट्र में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 10 वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sscresult.mahahsscboard.in पर लॉगिन करें।
आ गया CBSE का रिजल्ट, 12वीं में लड़कियों ने फिर से मारी बाजी
बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित परीक्षा में 15,58,020 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 15,46,579 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 14,55,433 विद्यार्थी पास हुए।