विजय वडेट्टीवार-देवेंद्र फडणवी,-संजय राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नागपुर: विजय वडेट्टीवार ने शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत की वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन किया है। विजय वडेट्टीवार ने राउत का समर्थन कर सरकार पर निशाना साधा है और सवाल किया है कि आखिर सरकार को कौन रोक रहा है? उन्होंने महायुति पर भी सवाल खड़ा किया है। विजय वडेट्टीवार ने महायुति में केवल स्वार्थ की भावना की पुष्टि की है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी कि ‘दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बीच कोई संवाद नहीं है’ पर कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने कहा, “सरकार के भीतर ही कोई संवाद नहीं है। सरकार बिना किसी संवाद के चल रही है। तीनों के बीच कोई संवाद नहीं है, केवल स्वार्थ है। यही साफ दिख रहा है।”
विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के भीतर ही कोई संवाद नहीं है। तीनों के बीच कोई संवाद नहीं है, केवल स्वार्थ है।
Nagpur, Maharashtra: On CM Devendra Fadnavis’s remark that ‘there is no communication between the two Deputy Chief Ministers,’ Congress leader Vijay Namdevrao Wadettiwar says, “There is no communication within the government itself. The government is running without any dialogue.… pic.twitter.com/viFG6r4bZD
— IANS (@ians_india) May 29, 2025
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग वाले बयान पर कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने कहा, “भाजपा हमेशा लोगों को भावनात्मक रूप से गुमराह करती है। अगर संजय राउत जो कह रहे हैं वह सच है तो उन्हें आगे बढ़कर ऐसा करना चाहिए। उन्हें कौन रोक रहा है? दिल्ली से लेकर गली-मोहल्ले तक उनकी सरकार है। अगर यह वाकई इतना बड़ा सम्मान है और संजय राउत इसकी वकालत कर रहे हैं तो उन्हें इसे दे देना चाहिए। यह सिर्फ दिखावा नहीं होना चाहिए। उन्होंने जो कहा वह सही है।”
Nagpur, Maharashtra: On Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut’s statement demanding Bharat Ratna for Veer Savarkar, Congress leader Vijay Namdevrao Wadettiwar says, “The BJP always misleads people emotionally. If what Sanjay Raut is saying is true, then they should go ahead and do… pic.twitter.com/eqKxb6pNfQ
— IANS (@ians_india) May 29, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि उनकी सरकार स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बैरिस्टर की डिग्री बहाल कराने के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ प्रयास करेगी। सावरकर की बैरिस्टर की डिग्री तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने रद्द कर दी थी।
निकाय चुनाव के लिए रणनीति तैयार, मुंबई में होगा बीजेपी का राज! शाह ने चल दी बड़ी चाल
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सावरकर की डिग्री बहाल कराने के प्रयासों के बारे में देवेंद्र फडणवीस की घोषणा का स्वागत किया, लेकिन कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी ‘असली डिग्री देश में वापस लाई जाए।’ राउत ने कहा,‘वीर सावरकर बैरिस्टर हैं भले ही उनकी डिग्री रोक दी गई हो।’ उन्होंने सावरकर को भारत रत्न दिए जाने संबंधी अपनी पार्टी की मांग भी दोहराई। राउत ने पूछा, ‘महाराष्ट्र सरकार ने सावरकर को भारत रत्न देने की सिफारिश क्यों नहीं की? सरकार ने सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया?’