
स्थानीय निकाय चुनाव (सौजन्य-IANS कंसेप्ट फोटो)
Nagpur News: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव जल्द ही होने वाले है। अब संकेत मिल रहे हैं कि 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। प्रभाग रचना, ओबीसी आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। आयोग को राज्य में 29 महापालिका, 246 नगर पंचायत, 32 पंचायत समिति, 42 जिला परिषद के चुनाव करवाने हैं। सूत्रों की मानें तो आयोग चुनाव कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर सकता है।
इसमें पहले चरण में नगरपालिका और नगर पंचायत और दूसरे चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होंगे। अंतिम तीसरे चरण में मुंबई सहित सभी 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखें क्या होंगी, यह तो कार्यक्रम घोषित होने पर स्पष्ट होगा लेकिन अगर कोर्ट के आदेश के अनुरूप चला गया तो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सब निपटाने का प्रयास आयोग करेगा।
कहा जा रहा है कि शीतकालीन अधिवेशन के ठीक बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि दो चरणों में चुनाव लिये जा सकते हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह या फिर जनवरी के दूसरे सप्ताह में पहला चरण और फिर अंतिम सप्ताह में दूसरा चरण हो सकता है।
फरवरी महीने से राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी। इसलिए उसके पूर्व ही आयोग चुनाव करवाएगा। जानकार तो यह भी मानकर चल रहे हैं कि आयोग कोर्ट से एकाध महीने का और समय देने की मांग भी कर सकता है जिससे वह चुनाव कार्यक्रम की पूरी प्रक्रिया का नियोजन कर सके।
आगामी चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां काम पर लग गई हैं। रैलियों, आंदोलनों, आरोप-प्रत्यारोपों का तूफान मचा हुआ है। वोट चोरी, ईवीएम में गड़बड़ी, वोटर लिस्ट में सुधार आदि मुद्दों पर हंगामा मचा हुआ है। राज्य में दोनों गठबंधनों महायुति और महाविकास आघाड़ी में शामिल घटक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें – गोंडेगांव जिला परिषद सर्कल में होगी दमदार भिड़ंत, भाजपा और कांग्रेस में होगा सीधा मुकाबला
फिलहाल जो तस्वीर नजर आ रही है उसमें दोनों गठबंधनों में सभी पार्टियां स्थानीय निकाय चुनाव स्वतंत्र रूप से अलग-अलग लड़ने की तैयारी में हैं। भाजपा, कांग्रेस तो स्वतंत्र चुनाव लड़ने की मंशा जता भी चुकी हैं। शिवसेना यूबीटी और मनसे मुंबई चुनाव के लिए एक साथ आ गई हैं। भाजपा की बूथ स्तर पर तैयारी पूरी हो गई है तो कांग्रेस भी अपना दम भर रही है। सभी को सिर्फ आयोग द्वारा चुनाव की तारीखें घोषित करने का इंतजार है।






