Maharashtra Board
नागपुर. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 27 मई को दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन पद्धति से घोषित किया जाएगा. इस बार विभाग में कुल 1,54,724 परीक्षार्थी में बैठे थे. इनमें सिटी के 32,067 और ग्रामीण के 28,591 छात्रों का समावेश था. इस बार परिणाम समय से पहले घोषित किया जा रहा है.
परिणाम को लेकर पिछले दिनों से ही छात्रों सहित पालकों में उत्सकुता बनी हुई थी. परिणाम की घोषणा के साथ ही 11वीं सहित समकक्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ हो जाएगी. छात्र परिणाम वेबसाइट https://mahresult.nic.in, http://sscresult.mkcl.org, https://sscresult.mahahsscboard.in पर देख सकते हैं.
फिलहाल छात्र वेबसाइट से प्रिंट निकाल सकते हैं. करीब सप्ताहभर बाद मूल अंक सूची मिलेगी. परीक्षा में मिले अंकों से असंतुष्ट छात्र अंकों की पड़ताल, पुनर्मूल्यांकन के लिए 28 मई से आवेदन कर सकेंगे.
वहीं उत्तर पत्रिका की जेराक्स भी मिल सकेगी. साथ ही छात्रों को श्रेणी सुधार के लिए दो अवसर उपलब्ध होंगे. पूरक और मुख्य परीक्षा में छात्र शामिल हो सकेंगे. इसके लिए छात्रों को मंडल से संपर्क करना होगा.