राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी
जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर सब्मिट कर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इस बार परीक्षा में कुल 93.06 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं।
राजस्थान बोर्ड क्लास 10वीं रिजल्ट को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया है। बोर्ड सचिव भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार पास प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों का पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट, पूरक परीक्षा तिथि और स्क्रूटनी की तारीखों के बारे में जानकारी दी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं में बाड़मेर की वंदना ने टॉप किया है। वंदना ने 4 सब्जेक्ट में 100 से 100 अंक प्राप्त किए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वंदना को बधाई दी है। टॉप करने के साथ ही वंदना के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वंदना की उपलब्धि पर माता-पिता ने खुशी जताई है।
राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट में कुल 93.06 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष 2024 में 93.03 फीसदी स्टूडेंट को सफलता मिली थी। यानी इस बार का परिणाम 0.3 फीसदी बेहतर हुआ है। वहीं लड़कियों ने इस बार फिर बाजी मार ली है। इस बार भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले बेहतर है। इस बार 94.8 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.13 प्रतिशत रहा है।
CBSE Board ने जारी किया 10वीं-12वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम शेड्यूल, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
राजस्थान 10वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षा में इस बार 10वीं क्लास में कुल 10 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 5,75,554 छात्र और 5,18,632 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी।