
नागपुर महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Corporation Election Schedule: महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए आज से उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत से हो रही है। 15 जनवरी 2026 को 29 महानगरपालिकाओं में मतदान कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
नागपुर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक अभिजीत चौधरी के आदेशानुसार महानगरपालिका के 10 जोन कार्यालयों में निर्वाचन निर्णय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। शहर के कुल 38 प्रभागों को 10 जोन में विभाजित किया गया है। संबंधित जोन कार्यालय में उम्मीदवार ऑफलाइन पद्धति से नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नागपुर महानगरपालिका के 38 प्रभागों में कुल 151 सीटें हैं। इनमें से 76 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इनमें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 15, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 6, नागरिकों के पिछड़ा वर्ग के लिए 20 तथा सामान्य (खुली) श्रेणी में 35 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कुल 30 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 15 महिलाओं के लिए हैं। अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 12 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 6 महिलाओं के लिए हैं।
यह भी पढ़ें:- ZP Election: महाराष्ट्र में जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव की उलटी गिनती शुरू, जानें कब होगा ऐलान
नागरिकों के पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कुल 40 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें से 20 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। शेष 69 खुली सीटों में से 35 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 है। 3 जनवरी को अंतिम उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी और उसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 15 जनवरी 2026 को होगा। मतगणना 16 जनवरी 2026 को होगी।






