
नागपुर जिला परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Zilla Parishad And Panchayat Samiti Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद-नगर पंचायत चुनाव के बाद दूसरे चरण में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 16 जनवरी को खत्म हो जाएंगे। अब तीसरे चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होंगे। समझा जा रहा है कि राज्य चुनाव आयोग इसकी घोषणा अगले 2-4 दिनों में कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सारे स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी के पहले आयोजित करवाना है। उसी निर्देश के अनुसार आयोग ने 3 चरणों में चुनाव कार्यक्रम बनाया है।
राज्य चुनाव आयोग ने जिस दिन महानगरपालिका का चुनाव कार्यक्रम के घोषणा की थी उसी दिन संकेत दिए थे कि जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव भी 31 जनवरी के पूर्व करवाने का प्रयास रहेगा। आयोग हर चरण के चुनाव के लिए 1 महीने के करीब ही समय दे रहा है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है। आयोग उससे पहले 24 को या फिर उसके बाद 26 दिसंबर को तीसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर सकता है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के ठीक पूर्व तक मतदान व मतगणना का कार्यक्रम तय किया जा सकता है।
मनपा चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है और 2 को मतदाताओं की अंतिम सूची व 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह का वितरण होगा। 15 को मतदान है। मनपा चुनाव में उम्मीदवारों को प्रचार के लिए 10 दिनों का समय मिल रहा है। नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों में तो प्रचार के लिए मात्र 4 दिनों का ही समय दिया गया था।
यह भी पढ़ें:- प्रचार से लेकर भोजन तक…नासिक मनपा ने जारी की चुनाव खर्च की पूरी रेट लिस्ट
समझा जा रहा है कि जिला परिषद चुनाव में भी प्रचार के लिए 5-6 दिनों का ही समय मिल पाएगा। सूत्रों का कहना है कि चुनाव 26 जनवरी के बाद भी हो सकता है। 27 या 28 जनवरी को मतदान और उसके ठीक दूसरे दिन काउंटिंग और परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। इस तरह चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन भी कर पाएगा।
ग्रामीण भागों में सभी पार्टियों ने नगर परिषद व नगर पंचायत चुनावों के लिए प्रचार किया है। सभी पार्टियां अभी चुनावी मोड पर ही हैं। जो पार्टियां जिन इलाकों में विजयी हुई हैं उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए भी तैयार हैं। कुछ ने तो अपना जनसंपर्क बढ़ाकर पार्टी का प्रचार भी शुरू कर दिया है। सभी को केवल आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित करने का ही इंतजार है।






