ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
नागपुर: कामठी शहर के विस्तार को देखते हुए अब वहां सर्वसुविधायुक्त स्वतंत्र पुलिस उपायुक्त कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इस कार्यालय में संपूर्ण कामठी सीसीटीवी कंट्रोल रूम, वार रूम, एसीपी कार्यालय, पुलिस स्टेशन, पार्किंग आदि की सुविधा होगी। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस संदर्भ में नियोजन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
जिला नियोजन भवन में कामठी मेट्रो फेज-2 विस्तार के विषय पर आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे। बैठक में नियोजन संचालक अनिल कोकाटे, मेट्रो प्रकल्प संचालक राजीव त्यागी, पुलिस उपायुक्त नचिकेत कदम, उपविभागीय अधिकारी सचिन गोसावी व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कन्हान में प्रस्तावित मेट्रो प्रकल्प के लिए कामठी नगर परिषद की जमीन के योग्य नियोजन करने की दृष्टि से मेट्रो स्टेशन के बगल में 10 मंजिल व्यापारिक संकुल निर्माण का डीपीआर तैयार करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इसमें 2 मंजिल में पार्किंग, एक माले पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, दूसरे पर क्लाथ मार्केट, सब्जी के लिए स्वतंत्र मंजिल सहित अन्य व्यापारियों को जगह उपलब्ध करने की जानकारी उन्होंने दी। बैठक में उन्होंने कहा कि कामगार कल्याण मंडल कामगारों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। प्रत्येक कामगार के पास कार्यस्थल पर सुरक्षा किट होना ही चाहिए। प्रत्येक जगह पर शिविर लगाने से पात्र व अपात्र लाभार्थियों में शंका का वातावरण बन सकता है, इसलिए जिले में प्रत्येक तहसील स्तर पर कम से कम 3 दिनों का शिविर लगाने का निर्देश उन्होंने दिया।
सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग प्रमुखों का ग्राम पंचायत व सरपंच स्तर तक समन्वय का निर्देश उन्होंने दिया।