पार्थ रेखड़े और यश कदम
Maharashtra Team in K Thimmappiah Memorial Trophy: बेंगलुरु में खेले जा रहे के थिम्मप्पैया मेमोरियल ट्रॉफी टूर्नामेंट के 4 दिवसीय मुकाबले के तीसरे दिन विदर्भ टीम महाराष्ट्र के खिलाफ पहली इनिंग में बढ़त नहीं बना पाई। हालांकि कप्तान अथर्व तायड़े ने शानदार शतक (137) और यश कदम ने 90 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए थे।
इसके जवाब में विदर्भ की पहली पारी 380 रन पर ही सिमट गई जिससे महाराष्ट्र को 24 रन की मामूली बढ़त मिली। विदर्भ की पारी में तायडे और कदम ने चौथे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी निभाई। तायडे ने आत्मविश्वास के साथ शतकीय पारी खेली, जबकि कदम 176 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
दोनों ने मिलकर 158 रन की साझेदारी की जिसने विदर्भ को एक मजबूत स्थिति में ला दिया लेकिन तायडे के आउट होने के बाद निचली क्रम की बल्लेबाजी ढह गई। केवल शिवम देशमुख (35) ने थोड़ा प्रतिरोध दिखाया और वे अंतिम विकेट पर आउट हुए। अन्य खिलाड़ी ज्यादा टिककर खेल नहीं पाए जिससे विदर्भ को पहले इनिंग में बढ़त बनाने का अवसर हाथ से निकल गया। बॉलिंग में विदर्भ ने वापसी की कोशिश की। महाराष्ट्र दूसरी पारी में 15 ओवर में 40/4 पर सिमट गया। पार्थ रेखड़े ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
यह भी पढ़ें – Thimmappaiah Memorial Trophy: कप्तान की नाबाद जुझारू पारी, तायडे शतक के करीब