गुमगांव में 4 साल की मासूम को कुत्तों की झुंड ने बनाया शिकार। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: हिंगना तहसील के गुमगांव में जंगली कुत्तों के हमले में 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। गुमगांव डोंगरगांव रोड पर वेणा नदी पर बने पुल के नीचे करीब 15 से 20 आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची का नाम हर्षिता रामसिंह चौधरी बताया गया। जानकारी के अनुसार रामसिंह एवं लक्ष्मी की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं।
पिछले 6 से 7 वर्षों से लक्ष्मी अपने पति और बच्चों के साथ गुमगांव में अपनी मां रेखा रामटेके के साथ रह रही थी। हर्षिता की मां लक्ष्मी और दादी रेखा रामटेके नियमित रूप से अपने कपड़े धोने के लिए पास की नदी में जाती हैं, और हर्षिता भी उनके साथ जाती थी।
गुरुवार को दादी और मां अपने कपड़े धोने के लिए नदी में गई होंगी, यही सोचकर हर्षिता भी खेलते हुए अकेली नदी के पास चली गई। हर्षिता के परिवार और पड़ोसियों ने जानकारी दी कि जंगली कुत्तों के गली कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने के बाद हर्षिता की मृत्यु हो गई, जो हमेशा नदी के पुल के नीचे रहते हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
दोपहर करीब 2 से 2:30 बजे हर्षिता घर पर नहीं दिखी तो उसकी मां लक्ष्मी ने पड़ोसियों से पूछा, लेकिन तलाश करने पर भी हर्षिता नहीं दिखी तो पड़ोसियों ने इधर-उधर तलाश की। कुछ लोग नदी की तरफ भागे, वहां हर्षिता खून से लथपथ मृत पड़ी मिली।
हर्षिता को लहूलुहान हालत में देखकर मां फूट-फूट कर रोने लगी। पड़ोसियों ने उसके पिता रामसिंह को खबर दी। पिता करीब 5:30 बजे घर आए। उन्होंने भी मोबाइल पर बच्ची की फोटो देखी तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।