
मनचा चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Municipal Election: महानगरपालिका चुनाव के दौरान गुरुवार को गोपालनगर क्षेत्र में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। प्रभाग क्रमांक 37 में एक राजनीतिक पार्टी के बूथ पर ईवीएम की एक डमी रखी गई थी, जिस पर उम्मीदवार का नाम और संबंधित पार्टी का चुनाव चिह्न स्पष्ट रूप से अंकित था।
मतदान के लिए आने वाले कई मतदाताओं ने पहली नजर में इसे असली ईवीएम समझ लिया। हालांकि, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि यह केवल मतदाताओं को ईवीएम पर मतदान की प्रक्रिया समझाने और जागरूकता के उद्देश्य से रखी गई थी, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की गलती न हो।
उल्लेखनीय है कि मतदान केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार प्रतिबंधित होता है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों या उसके आसपास पोस्टर, झंडा, प्रतीक या किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जा सकती।
हालांकि ईवीएम असली हो या डमी, उसमें किसी न किसी पार्टी का चुनाव चिह्न और उम्मीदवार का नाम अंकित होना स्वाभाविक है। दूसरी ओर, जानकारों का कहना है कि मतदान के दिन इस प्रकार की गतिविधि को प्रचार की श्रेणी में माना जा सकता है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी हो सकता है।
मतदान के दिन सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होता है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो तथा मतदाताओं को बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की पूरी स्वतंत्रता मिले। इसके लिए उन्हें निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग करना अनिवार्य है।
दिशानिर्देशों के अनुसार राजनीतिक दलों को अपने अधिकृत कार्यकर्ताओं को उपयुक्त बैज या पहचान पत्र उपलब्ध कराने होंगे। मतदाताओं को दी जाने वाली पहचान पर्चियां सादे सफेद कागज पर होंगी, जिन पर किसी प्रकार का चुनाव चिह्न, उम्मीदवार या दल का नाम नहीं होगा। मतदान के दिन और उससे पहले के 48 घंटों के दौरान शराब परोसने या बांटने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़ें – कहीं भिड़े प्रत्याशी…तो कहीं मतदाता की हुई मौत, छावनी बना उत्तर नागपुर, विदर्भ के मनपा चुनाव में मचा बवाल
इसके अलावा, मतदान बूथों के पास लगाए गए शिविरों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी, ताकि कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच किसी प्रकार का तनाव या टकराव न हो। शिविर सरल और सहज होने चाहिए तथा वहां कोई पोस्टर, झंडा, प्रतीक या अन्य प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जाएगी। मतदान के दिन वाहनों के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी सख्ती से पालन करना होगा।






