अजनी स्टेशन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: अजनी इंटर मॉडल स्टेशन के विकास के लिए प्रस्तावित 446 एकड़ भूमि पर हो रहे प्रकल्प के तहत पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में मनपा अभियंताओं (इंजीनियर्स) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ‘स्वच्छ एसोसिएशन’ के सचिव शरद पालीवाल द्वारा इस संबंध में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाए।
गौरतलब है कि इस मामले में वर्ष 2022 में महानगरपालिका के कुछ अभियंताओं और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद जनवरी 2025 में न्यायालय ने पुलिस से कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मांगी थी लेकिन दस्तावेज समय पर प्रस्तुत न किए जाने के कारण न्यायालय ने जोन-4 के डीसीपी को सभी आवश्यक दस्तावेजों व आरोप पत्र के साथ अदालत में उपस्थित रहने का आदेश दिया था।
8 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय ने रेलवे के डीआरएम को भी हलफनामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके अनुसार, रेलवे के वकीलों ने बताया कि पेड़ काटने के लिए किसी विभाग की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं थी। पिछली सुनवाई में अदालत ने यह स्पष्ट रूप से कहा था कि प्रकल्प के लिए अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की गई है और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई अपेक्षित थी लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इसलिए न्यायालय ने रेलवे के डीआरएम को यह स्पष्ट करने वाला हलफनामा प्रस्तुत करने का आदेश दिया है कि अब तक संबंधित अधिकारियों पर क्या कार्रवाई हुई। इस प्रकरण में याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता परवेज मिर्जा तथा मनपा की ओर से अधिवक्ता सुधीर पुराणिक ने पैरवी की।
यह भी पढ़ें – Nagpur: जलवाहिनियों से जुड़ी सीवेज की नालियां, विधायक की चेतावनी, मशक्कत के बाद सुचारु हुई जलापूर्ति
बूटीबोरी में नगर के घुसे ले-आउट व श्री अपार्टमेंट के पास प्रभाग क्रमांक 6 में सैकड़ों पौधे लगाकर बूटीबोरी परिसर को हरियाली बनाने के लिए व ताजा ऑक्सीजन के लिए पूर्व सभापति मुन्ना जैस्वाल के हाथों पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जैस्वाल ने कहा कि, हर मनुष्य को एक पौधा लगाना जरूरी है और पौधा लगाकर उसकी देखरेख व समय-समय पर पानी खाद देने की आवश्यकता होती है। जिसके कारण पौधा बड़ा हो और ऑक्सीजन दे सके।
पेड़ों से ही हमें अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां उपलब्ध होती है। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि पौधा जरूर लगाएं और उसे बड़ा होने तक उसकी देखरेख करें। पेड़ों से ही हर तरफ हरियाली दिखाई देती है। पौधारोपण के अवसर पर रामदास राउत, दिनेश सातपैसे, आशीष लीलाधर जाधव, विजय हरमकर, रविंद्र भोयर, धनंजय ढोमने, नामदेव वाढ एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।