
फर्जी एनआईए गिरफ्तार (डिजाइन फोटो)
Nagpur Crime Branch: ट्रांसपोर्टर को धमकाकर फरार हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक फर्जी अधिकारी को क्राइम ब्रांच यूनिट-5 की टीम ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर बूटीबोरी इलाके से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी सातगांव, बूटीबोरी निवासी प्रल्हाद दिलीपकुमार सिन्हा (25) बताया गया। पुलिस ने गुरुनानकपुरा, पांचपावली निवासी हसदीप सिंह परविंदर सिंह भाटिया (43) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
भाटिया ट्रांसपोर्टर हैं और कामठी रोड के भिलगांव में उनका द पाम ग्रीन लॉन भी है। जानकारी के अनुसार, प्रल्हाद के पास 3 कारें हैं जिन्हें वह ‘जूम कार’ एप के माध्यम से किराये पर देता है। तीनों कारों में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। हाल ही में एक व्यक्ति ने उससे एक कार किराये पर ली लेकिन समय पर वापस नहीं की।
मंगलवार शाम को जीपीएस के जरिए प्रल्हाद को पता चला कि कार भाटिया के लॉन के सामने खड़ी है। इसके बाद प्रल्हाद ने ऑनलाइन लॉन मालिक का मोबाइल नंबर खोजा और भाटिया से संपर्क किया। उसने खुद को बूटीबोरी पुलिस थाने का निरीक्षक बताते हुए कहा कि चोरी की कार उनके लॉन के सामने खड़ी है और वह मौके पर आ रहा है। साथ ही कार पर नजर रखने को कहा।
भाटिया लॉन के बाहर आए ही थे कि तभी कार पंचर होने के कारण कार में सवार 3 लोग वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गए। कुछ ही देर में प्रल्हाद वहां पहुंच गया और भाटिया से पूछताछ करने लगा। बातचीत के दौरान भाटिया को उस पर संदेह हुआ। इस पर प्रल्हाद ने कहा कि वह पुलिस में नहीं बल्कि एनआईए का अधिकारी है। उसने एनआईए का फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया।
भाटिया ने तुरंत मोबाइल से उस पहचान पत्र की तस्वीर खींचकर डीसीपी क्राइम राहुल माकणीकर को भेज दी। दोनों ने पहचान पत्र को फर्जी बताया। इसी दौरान प्रल्हाद डी.एल.10-सी.टी.6226 नंबर की कार से मौके से फरार हो गया। भाटिया ने तत्काल माकणीकर को जानकारी दी जिसके बाद यूनिट-5 के इंस्पेक्टर विनायक गोल्हे ने अपनी टीम के साथ आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश शुरू दी।
यह भी पढ़ें – Mayor Election: नागपुर मनपा का नया ‘कैप्टन’ कौन? 6 फरवरी को होगा महापौर चुनाव, जिलाधिकारी संभालेंगे कमान!
बूटीबोरी पुलिस की मदद से प्रल्हाद को सातगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रल्हाद से एनआईए का फर्जी आईकार्ड, मोबाइल फोन और कार जब्त की है। उसे आगे की कार्रवाई के लिए यशोधरानगर पुलिस के हवाले किया गया। यह भी संभावना है कि प्रल्हाद ने एनआईए के नाम और पहचानपत्र का उपयोग कर अन्य लोगों के साथ धोखेबाजी की हो। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पूछताछ जारी है।






