महाराष्ट्र में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हो चुनाव। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट के नेता सलिल देशमुख ने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत हासिल हुई। इस बार महाविकास आघाड़ी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम मशीन को लेकर फिर से संदेह जताया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा सत्ता में है, वहां स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर में हुए, उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी होने चाहिए, ऐसी अहम टिप्पणी देशमुख ने की है।
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में देशमुख ने कहा, विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत संदेह के घेरे में है। इस जीत के बाद आम नागरिकों द्वारा ईवीएम पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसलिए नागरिकों की ओर से स्वयं बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की जा रही है। यह मांग लगातार आम जनता कर रही है, लेकिन इस ओर अभी भी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रवक्ता प्रवीण कुंटे पाटिल और शैलेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में हाल ही में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के बारे में बताते हुए देशमुख ने कहा, बैलेट पेपर पर वहां चुनाव सरकार ने कराए। इसी मतपत्र पर कराए गए और वहां भाजपा की सरकार है। इसलिए छत्तीसगढ़ की तर्ज पर महाराष्ट्र में भविष्य में होने जा रहे निकाय चुनाव सरकार बैलेट पेपर पर कराए। इस संबंध में राज्य चुनाव आयोग को ईमेल और पत्र के माध्यम से भी निवेदन भेजे जाने की बात देशमुख ने की।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
हाल के विधानसभा चुनावों में ईवीएम को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं। कई लोग ईवीएम के खिलाफ अदालत भी गए हैं। इसके चलते अब बड़े पैमाने पर बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग सामने आ रही है। यह मांग अब न केवल राजनीतिक दलों द्वारा, बल्कि आम नागरिकों द्वारा भी की जा रही है। सलिल देशमुख ने यह भी कहा कि कई ग्राम पंचायतों ने भी ऐसे प्रस्ताव पारित किए हैं।
हाल ही में छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकाय के चुनाव हुए। ये चुनाव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतपत्र पर कराए गए थे। उन्होंने इसके लिए कुछ नियम भी तैयार किए थे। इसमें मुख्य रूप से यह शामिल है कि यदि मतदान केंद्र से मतपत्र चोरी हो जाए या चोरी करने का प्रयास किया जाए, तो क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। मतपत्र सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम कैसा होना चाहिए? मतपेटी कैसी होनी चाहिए और मतपत्र कैसे मुद्रित होना चाहिए? इसमें बताया गया कि मतपेटी का उपयोग कैसे किया जाए। जैसे ही चुनाव सम्पन्न हुए, उसके एक घंटे के तुरंत बाद वोटों की गिनती की गई। देर रात 2 बजे हुई मतगणना का परिणाम वहां सामने आ जाने की बात सलिल देशमुख ने कही।