नितिन गडकरी (सौजन्य-IANS)
Nagpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट फुटाला फाउंटेन एक बार फिर से शुरू होने की स्थिति में जल्द आ जाएगा। इसकी टेस्टिंग शुक्रवार को शुरू हो गई और जल्द ही आंकलन कर इसे शुरू किया जाएगा ताकि सिटी के लोगों के लिए एक सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र मिल सके। तालाब में निर्माण कार्य का विरोध लंबे समय तक चला। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष में आदेश जारी किया है, जिसका परिणाम अब जमीन पर दिखने लगा है।
गडकरी ने इस प्रोजेक्ट में कम से कम 15 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिटी के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसलिए इसे जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयत्न किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें देखने के लिए जो प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, उसमें भी स्लम वेस्ट का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाएगा। यह लुक बिल्कुल हटकर होगा।
उन्होंने कहा कि विदर्भ के युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक प्रमुख मार्ग पर एक खेल केंद्र शुरू करने पर काम चल रहा है। अमरावती रोड, वर्धा रोड के अलावा उत्तर और पूर्व नागपुर में एक-एक खेल सेंटर विकसित किए जाएंगे। इससे लगभग 1 लाख युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। खेल को बढ़ावा देकर युवाओं को सही मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। केंद्र में हर प्रकार की खेल की सुविधा होगी। खेल को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि कांचीपुरा को बीकेसी की तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जमीन के लिए लोगों से बात हो रही है। लोगों को जमीन के बदले आकर्षक पैकेज दिया जाएगा ताकि हर व्यक्ति के साथ न्याय हो और जमीन आसानी से मिल सके। यहां पर व्यापारिक केंद्र के साथ-साथ कन्वेंशन सेंटर और खेल के लिए स्विमिंग पूल और बैटमिंटन कोर्ट भी विकसित करने की योजना है।
नितिन गडकरी ने कहा कि सदर फ्लाईओवर के डिजाइन को लेकर भी टेंडर निकाला जा चुका है। इस पर काम आगे बढ़ गया है। इसके लिए पर्याप्त धन भी उपलब्ध करा दिया गया है। मेट्रो ने डिजाइन के लिए टेंडर भी निकाल लिया है। उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही डिजाइन फाइनल होगा और कार्य आगे बढ़ेगा ताकि लोगों को सुविधा हो सके।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कृपलानी चौक से ऑटोमोटिव चौक तक का मार्ग सीमेंट से बनाने का प्रस्ताव है, उसी तर्ज पर सेंट्रल एवेन्यू को भी सीमेंट मार्ग में बदला जाएगा। इससे ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने में भी मदद मिलेगी। ये कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगे।
गडकरी ने बताया कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बाजार के रूप में विकिसत करने के लिए बाजार की जरूरत काफी मत्वपूर्ण है। महाराष्ट्र राज्य बुनियादी विकास कंपनी (एमएसआईडीसी) को अब तक 6 मार्केट बनाने का जिम्मा दिया गया है। सभी के डिजाइन बन गए हैं और काफी सुंदर तरीके से इन्हें विकिसत करने की योजना है।
कॉटन मार्केट, संतरा मार्केट, फूल बाजार, दही बाजार, इतवारी, डिक दवाखाना के कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे। इतना ही नहीं, मुझे लगता है कि शहर में इस प्रकार के 20 मार्केट बनाने की जरूरत है। अलग-अलग क्षेत्रों में सुविधायुक्त बाजार बनने से कारोबार को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। इस दिशा में भी जल्द निर्णय लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चिंचभुवन फ्लाईओवर का काम शुरू हो गया है। भंडारा रोड को 6 लेन बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। इसका कार्य भी जल्द से जल्द आरंभ होने की संभावना है। यह डबल डेकर मार्ग होगा, जिससे शहर के अंदर और बाहर जाना आसान होगा।
यह भी पढ़ें – पुलिस को जब्ती, तहसीलदार को जुर्माने का नहीं अधिकार, अवैध रेत परिवहन मामला, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने कार्यकाल के दौरान उमरेड में राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाइपर) परियोजना दी थी। वर्षों तक इसमें कुछ प्रगति नहीं हुई। गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भांडेवाड़ी अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के पास एक आधुनिक परियोजना स्थापित की जाएगी। इस अपशिष्ट का उपयोग ईंधन उत्पादन में किया जाएगा।
इसके लिए भूमि की पहचान कर ली गई है। गडकरी ने विश्वास व्यक्त किया कि इन सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बाद नागपुर एक आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और समावेशी शहर में तब्दील हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें नागपुर को देश के सबसे नियोजित और समृद्ध शहरों में से एक बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।