रवींद्र चौहान को ज्ञापन सौंपा (सौजन्य-नवभारत)
Maharashtra Local Body Elections: नागपुर जिले के पारशिवनी में राज्य भर में आने वाले समय में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में 3 प्रतिशत सीटे अपंगों को देने की मांग का एक ज्ञापन पूर्व पंचायत समिति सभापति एवं जिला दिव्यांग सशक्तिकरण समिति सदस्य हिरालाल गुप्ता ने की हैं। जिला परिषद अध्यक्ष को लेकर आरक्षण की घोषणा हो चुकी हैं।
इसी के साथ आने वाले कुछ दिनों में सर्कल अनुसार जिला परिषद एवं पंचायत समिति सभापति सहित पंचायत समिति सदस्यों के सर्कल का आरक्षण भी निर्धारित होने वाला हैं। इन चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा दिव्यांगों को मतदाता के रूप में स्वीकार कर उनसे मतदान तो लिया जाता हैं, परंतु दिव्यांगों को उम्मीदवार के रूप में किसी भी दल द्वारा उम्मीदवारी नहीं दी जाती हैं।
इसी समस्या को लेकर भाजपा नेता एवं पंचायत समिति पारशिवनी के पूर्व सभापति हिरालाल गुप्ता के साथ एक शिष्टमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चौहान से मुलाकात की तथा दिव्यांगों को जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पंचायत चुनाव में 3 प्रतिशत उम्मीदवारी देने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें – ऑर्डर उसने दिया, गाली मैं खा रहा, NHAI के इंजीनियर पर बरसे नितिन गडकरी, बोले- अफसरशाही के कारण…
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन के अनुसार दिव्यांगों को आने वाली समस्या को लेकर शासन प्रतिशतासन तक मांग पहुंचाने को लेकर वर्तमान समय में दिव्यांगों को राजनीति की मुख्यधारा में लाना समय की मांग हैं। इस अवसर पर रामनारायण गुप्ता, भगवत निषाद, कमलेश यादव, दिलीप राव, डॉ. राजू राऊत, सूर्यकांत वजूरकर, क्षीरसागर सहित अन्य दिव्यांग कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
दिव्यांगों की विविध मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन के बाद रवींद्र चौहान ने शिष्टमंडल को बताया कि इस मांग को लेकर आने वाले समय में कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा की जाएगी तथा दिव्यांगों को राजनीति की मुख्यधारा में लाने के लिए संगठन की ओर से सकारात्मक विचार किया जाएगा।