
नागपुर. पारडी थाना क्षेत्र में लव ट्रायंगल के चलते 2 युवकों में विवाद हो गया. एक युवक के जीजा ने दोनों में सुलह कराने का प्रयास किया था लेकिन रंजिश में 2 युवकों ने नाबालिग के साथ मिलकर जीजा पर ही जानलेवा हमला कर दिया. बीचबचाव करने गई पत्नी और 2 बच्चों को भी बुरी तरह पीटा और चाकू से वार कर जख्मी कर दिया.
पुलिस ने गौरीनगर, कलमना निवासी जलील बेग इजराइल बेग (27) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. जख्मी जलील, उनकी पत्नी शबाना (35), बेटे शाहिद (17) और जिशान (15) का उपचार जारी है. पुलिस ने गंगाबाग निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ सोनू शेख (27) और मोहम्मद अयाज शेख (28) को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाबालिग साथी को बाल सुधारगृह में दाखिल करवाया गया. पुलिस के अनुसार जलील के साले मोहम्मद अनवर (26) के एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे.
कुछ समय पहले युवती ने अनवर से ब्रेकअप कर लिया और इमरान के साथ प्रेम संबंध बन गए. इस वजह से अनवर और इमरान का विवाद हो गया. यह विवाद सुलझाने के लिए जलील ने अनवर और इमरान को अपने घर पर बुलाया लेकिन जलील और इमरान की कहासुनी हो गई. इस बात से इमरान बौखलाया था. जलील रात 11.15 बजे के दौरान होटल से काम करके घर लौट रहे थे. गंगाबाग नाले के पास इमरान, अयाज और नाबालिग ने उनका रास्ता रोका और जमकर मारपीट की.
इमरान ने चाकू से पेट, सिर और चेहरे पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. विवाद की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी शबाना और दोनों बेटे बीचबचाव करने पहुंचे. आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की. शबाना पर भी चाकू से वार किया गया. दोनों नाबालिग बेटों को लाठी और बल्ली से पीटा गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. चारों को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने जलील का बयान दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.






