
नागपुर मनपा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Maharashtra Nikaay Chunaav: नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव के लिए अध्यक्ष व सदस्यों के लिए 2 दिसंबर को मतदान होना है। 27 नगर अध्यक्षों और 546 सदस्यों के लिए चुनाव होगा।
नामांकन की प्रक्रिया 10 नवंबर को शुरू की गई थी लेकिन 14 नवंबर तक किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया था। 15 नवंबर से विविध पार्टियों के इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू किया लेकिन अंत्तिम दिन 17 नवंबर को सभी सीटों में पर्चा दाखिल करनेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
देर रात तक विभाग की प्रक्रिया ही जारी होने के चलते नामांकन दर्ज करने वालों का फाइनल आंकड़ा विभाग नहीं दे पाया। चुनाव विभाग के अनुसार, कामठी सहित कुछ सीटों में देर रात तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाती रही।
पर्चा दाखिल करने के समय तक जो भी परिसर में आए थे उन्हें भीतर ले लिया गया था। खबर लिखे जाने तक 15 नगर परिषद के लिए कुल 1177 इच्छुकों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए पर्चा दाखिल करने की जानकारी मिली थी।
वहीं 12 नगर पंचायत के लिए कुल 1012 इच्छुकों ने अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस तरह कुल 2198 उम्मीदवारों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया। कुछ सीटों के आंकड़े प्राप्त नहीं होने के चलते अनुमान लगाया गया कि लगभग 2500 के करीब नामांकन दाखिल होंगे। कुछ जगहों से आंकड़े प्राप्त नहीं हुए थे।
जितने भी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दर्ज किये गए हैं उसकी स्क्रूटनी 18 नवंबर को होगी। नामांकन वापसी की तिथि 19 नवंबर है। अगर किसी मामले में अपील व सुनवाई की नौबत आई तो 21 तक होगी और ऐसे मामलों में 25 नवंबर तक नाम वापसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- Pune में कड़ी कार्रवाई की तैयारी, जमीन मामलों की फाइलों की दोबारा जांच
उसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी थ उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। 2 दिसंबर को सुबह 7।30 से शाम 5।30 तक मतदान होगा। 3 दिसंबर को मतगणना व परिणाम घोषित किये जाएंगे।






