नागपुर. मौसम में बदलाव के साथ ही कोरोना संक्रमण भी पैर पसारने लगा है. मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. अब जल्द ही स्कूल शुरू होने वाले हैं. इस हालत में कोरोना पर नियंत्रण बेहद आवश्यक हो गया है. वैसे भी बारिश के दिनों में संक्रमण तेजी से फैलता है.
प्रशासन ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है. इस बीच 24 घंटे के भीतर जिले में 65 नये संक्रमित मरीज मिले. इनमें सिटी में सबसे अधिक 46 और ग्रामीण में 19 संक्रमित मिले, जबकि 60 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए. फिलहाल जिले में 355 एक्टिव केसेस हैं. इनमें 4 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.
गुरुवार को जिलेभर में करीब 3,000 लोगों की जांच की गई थी. इस वजह से संक्रमित भी अधिक मिले थे, जबकि शुक्रवार को 1,899 लोगों की जांच की गई. देखने में आ रहा है कि जिस दिन जांच कम होती है, उस दिन संक्रमितों की संख्या कम होती है. जैसे ही जांच का दायरा बढ़ाया जाता है, पॉजिटिव केसेस भी बढ़ जाते हैं. इसका मतलब साफ है कि अधिकाधिक लोगों की जांच आवश्यक है.