अवैध टिकट दलाल पर CIB का छापा (सौ,सोशल मीडिया)
नागपुर: अरसे बाद मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत अवैध टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई, रेलवे सुरक्षा बल की अपराध जांच शाखा (सीआईबी) ने नागपुर समेत पूरे मंडल में 18 जगहों पर छापेमारी की और 18 अवैध एजेंटों को गिरफ्तार किया। सभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फर्जी आईडी की मदद से टिकटें बुक करके लोगों से भारी कमीशन वसूल रहे थे. सभी के पास से कई पुरानी और लाइव टिकटों समेत लाखों का माल जब्त किया गया।
पिछले करीब एक महीने से सभी अवैध एजेंटों की निगरानी की जा रही थी. जानकारी पुख्ता होते ही सीआईबी के आईपीएफ नवीन कुमार सिंह की टीम ने स्थानीय आईपीएफ अधिकारियों की मदद से एसआई बदन सिंह, प्रियंका सिंह, सचिन सोनुले, प्रवीण गाडवे, राहुल मोहरोले, विद्याधर यादव, शिवराम सिंह, एएसआई आरके भारती, मुकेश राठौर, अश्विन पवार और सचिन नगराले की एक टीम बनाई. अजय सिंह, सागर लाखे, विकास कुमार, जसवीर, श्याम जादोकर, श्रीरिन कुरेशी, कपिल जरबड़े को भी टीम में शामिल किया गया. मौका देखते हुए एक साथ पूरे मंडल में छापेमारी शुरू कर दी गई. सभी अवैध एजेंटों को भनक भी नहीं लगी और उन्हें दबोच लिया गया.
सीआईबी द्वारा अकेले नागपुर शहर में 6 एजेंटो को दबोचा गया. उनके नाम जरीपटका निवासी नवीन सुरेश बेलानी, सतनामी नगर निवासी अनिल रामविलास प्रजापति, महात्मा गांधी नगर निवासी हरीश शंभू सिंह राजपूत, रुई गंज निवासी सोहेल अहमद पुत्र शकील अहमद अंसारी, गणेश पेठ निवासी मोहन सिंह पुत्र झाम सिंह बैस और इतवारी निवासी मोहम्मद शाहरुख शेख बताये गये. इनमें से नवीन 12 फर्जी आईडी से टिकटें बुक कर रहा था.
नागपूर की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें-
नागपुर के अलावा घोड़ाडोंगरी, भैसदेही, आठनेर, मोरंड, पाथाखेड़ा, सारणी, शाहपुर और बगडोना में भी संयुक्त छापेमारी की गई. आगे की कार्रवाई के लिए सभी को रेलवे सुरक्षा बल के थाना विभाग के सुपुर्द कर दिया गया. यह कार्रवाई सीनियर डीएससी मनोज कुमार के मार्गदर्शन में पूरी की गई. आरपीएफ द्वारा सभी आरोपियों के मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटरों का डेटा खंगाला जा रहा है. कहा जा रहा है कि कार्रवाई में लाखों की टिकटें जब्त की जा सकती हैं. जांच जारी थी.