Champa Bike Accident:नागपुर के उमरेड तहसील (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Umred Highway Crash: उमरेड तहसील के चांपा गांव के पास नागपुर-उमरेड राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353डी पर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार बाइक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। नागपुर से उमरेड की ओर जा रही एक बाइक ने सड़क किनारे खड़े दो टिप्पर ट्रकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक क्रमांक एमएच-40/सीएफ-7190 पर तीन युवक सवार थे। वे जामसावली से दर्शन कर उमरेड लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। चांपा बस स्टैंड के पास स्कूल जा रहीं छात्राओं के सामने बाइक सवार स्टंटबाजी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे सड़क किनारे खड़े टिप्पर ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जवली, भिवापुर निवासी विक्की प्रभाकर लाखे (24) के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार पेवल दशरथ क्षीरसागर (22), निवासी सालभट्ठी, उमरेड और कुणाल वसंतराव वाढई (23), निवासी नांद, भिवापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़े:Gadchiroli News: मिचगांव बना आदर्श गांव,वर्ष 2019 से कायम है शराबबंदी
दोनों घायलों को तत्काल नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बेहद तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे और जानलेवा स्टंट कर रहे थे। अचानक नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। घटना के समय आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
घटनास्थल पर स्कूली छात्राएं भी मौजूद थीं, जिससे उनकी जान भी खतरे में पड़ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कुही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।