
बीजेपी में उम्मीदवारी के लिए टूटे इच्छुक (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur Municipal Corporation Election: नागपुर महानगरपालिका चुनाव की गहमागहमी शुरू होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्रों का वितरण शुरू कर दिया है। आवेदन लेने के लिए बीजेपी कार्यालय में इच्छुक उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
पहले ही दिन 1,000 से अधिक आवेदन फॉर्म इच्छुक उम्मीदवारों को वितरित किए गए। महानगरपालिका चुनाव के इच्छुक उम्मीदवारों ने बीजेपी कार्यालय में आवेदन पत्र लेने के लिए भारी भीड़ लगाई। विशेष रूप से इसमें महिलाओं की उपस्थिति बड़े पैमाने पर थी। इच्छुक उम्मीदवारों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आवेदन वितरण के लिए टेबलों की संख्या बढ़ानी पड़ी।
महिलाओं के लिए आवेदन वितरण हेतु एक अलग टेबल भी लगाया गया। इस दौरान बीजेपी शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने सबसे पहले श्रीकांत आगलावे को आवेदन पत्र सौंपकर वितरण का शुभारंभ किया। महानगरपालिका में कुल 38 प्रभाग हैं और 151 सीटों के लिए चुनाव संपन्न होगा।
गणेशपेठ श्रद्धा मंगलम स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन उपलब्ध होंगे और वहीं स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन वितरण का समय बुधवार, 10 दिसंबर को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि गुरुवार, 11 दिसंबर है।
यह भी पढ़ें – पूरा विधानमंडल मेरी जेब में…अनिल परब की मांग पर शिंदे एक्टिव, कर दी SIT जांच की घोषणा
बीजेपी शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने बताया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया कार्यालय मंत्री ब्रजभूषण शुक्ला और अशोक नायक के नेतृत्व में संपन्न होगी। आवेदन वितरण के शुभारंभ के समय बीजेपी महामंत्री श्रीकांत आगलावे, रितेश गावंडे, संदीप जाधव, विष्णु चांगदे, बाल्या बोरकर, रामभाऊ आंबुलकर, रमेश शिंगारे, बंडू राऊत, सुधीर हिरडे, भूषण गावंडे, कमलेश चकोले और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।






