नागपुर से गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ 17 जनवरी 2026 को रीवा से ‘दो ज्योतिर्लिंगों के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्य प्रदेश और विदर्भ के श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी, क्योंकि यह रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर और सेवाग्राम स्टेशनों से यात्रियों को लेकर चलेगी।
10 रातें और 11 दिनों की इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा के लिए स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति ₹20,400, थर्ड एसी (3AC स्टैंडर्ड) में ₹33,700 तथा सेकंड एसी में ₹44,500 का किराया निर्धारित किया गया है।
आईआरसीटीसी के पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई के समूह महाप्रबंधक गौरव झा ने बताया कि यह एक सर्वसमावेशी टूर पैकेज है। इसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी कोच में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क मार्ग से गुणवत्तापूर्ण बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण, निर्धारित होटलों में आवास, यात्रा एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सभी सुविधाएँ शामिल हैं।
ये भी पढ़े: गोवंश तस्करी का पर्दाफाश,21 मवेशियों की बचाई गई जान, 3 वाहन समेत 17 लाख का माल जब्त
इच्छुक यात्री इस यात्रा की बुकिंग www.irctctourism.com वेबसाइट पर ऑनलाइन या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से कर सकते हैं। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर, नागपुर और इंदौर कार्यालयों से भी संपर्क किया जा सकता है।