भांडेवाड़ी का कायाकल्प करने की दिशा में पहल। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में एनिमल शेल्टर होम में लावारिस कुत्तों को रखकर इलाज किया जाता है। वर्तमान में 50 के करीब कुत्ते शेल्टर होम में हैं। सोमवार को मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने शेल्टर होम का मुआयना किया। वहां उपलब्ध सुविधाओं और मवेशियों की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने यहां की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन व पशु विभाग की तरफ से बताया गया कि भांडेवाड़ी में शेल्टर होम को विकसित करने के लिए नया प्रस्ताव बनाया गया है, जिसके अंतर्गत यहां 250 कुत्तों के रखने की व्यवस्था होगी। जबकि उनके इलाज व नसबंदी के लिए यहां अस्पताल खोलकर ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था की जाएगी। नए बजट में संबंधित प्रस्ताव को समाहित किए जाने की खबर है।
भांडेवाड़ी स्थित एनिमल शेल्टर होम का मुआयना सोमवार को मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने किया। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, उपायुक्त विजय देशमुख, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले, विभागीय अधिकारी रोहिदास राठोड़ आदि उपस्थित थे। आयुक्त ने प्राणियों के शेल्टर होम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
आयुक्त को बताया गया कि यहां पालतू कुत्तों की नसबंदी की जाती है। जिन्हें चोट या जख्म होता है, उनका इलाज किया जाता है। एक डॉक्टर व एक सहयोगी सेवारत है। आयुक्त ने प्राणियों के लिए डॉक्टर, स्टाफ की नियुक्ति करने के साथ ही स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। साथ ही एक समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। दौरे के दौरान सहायक आयुक्त विकास रायबोले, कार्यकारी अभियंता अश्विनी येलचटवार, नरेश शिंगनजुड़े, उपअभियंता राजीव गौतम, देवचंद काकड़े, रोहिदास राठोड़, पशुप्रेमी करिश्मा गालानी, सुरभि ललवानी व निकिता बोबड़े आदि उपस्थित थे।
मनपा के उपायुक्त विजय देशमुख ने बताया कि भांडेवाड़ी शेल्टर होम में 80 कुत्तों को रखने की क्षमता वाले तीन कैनाल बनाए जाएंगे। उसके अलावा एक अतिरिक्त कैनाल भी रहेगा, जिसमें शहर भर में लावारिस, जख्मी हालत में मिले कुत्तों को रखा जाएगा। इसके अलावा एक प्रशासकीय बिल्डिंग बनाई जाएगी, जहां कुत्तों के लिए ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था की जाएगी। यहां कुत्तों के इलाज के लिए एक डॉक्टर, 3 पैरावेट की नियुक्ति की जाएगी। तीन शिफ्ट में सेवाएं देने की योजना है। संबंधित प्रस्ताव पर 7 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।