
ट्रेन (फाइल फोटो)
नागपुर. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन 11026/25 पुणे-भुसावल-पुणे हुतात्मा एक्सप्रेस को अमरावती तक विस्तार देने का आदेश जारी कर दिया. निश्चित तौर पर यह अमरावती शहर और पूरे जिले के हजारों विद्यार्थियों, कर्मचारियों, प्रोफेशनल्स और सामान्य जनों के लिए लाभदायक होगी, जिन्हें पढ़ाई से लेकर नौकरी, व्यापार या पारिवारिक कामों से पुणे की दौड़ लगानी पड़ती है. विस्तारित ही सही, लेकिन अमरावती को पुणे के लिए सीधी और प्रतिदिन की एक ट्रेन उपलब्ध हो गई.
अमरावती को यह ट्रेन मिलना नागपुर शहर के जनप्रतिनिधियों को ठगने जैसा है क्योंकि इससे पहले शहर के लगभग हर बड़े जनप्रतिनिधि ने नागपुर और पुणे के बीच दुरांतो या वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन को पूरे विदर्भ की जरूरत बताया था. दुरांतो या वंदे भारत के बजाय यदि इस ट्रेन को नागपुर तक विस्तारित कर दिया जाता तो जनप्रतिनिधियों का विचार, वास्तविक शहरहित या विदर्भ हित में बदल जाता लेकिन रेलवे ने नागपुर के जनप्रतिनिधियों को दरकिनार किया और अमरावती को प्राथमिकता दे दी.






