केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में ‘स्वस्ति निवास' की आधारशिला रखी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नागपुर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए आवासीय सुविधा ‘स्वस्ति निवास’ की आधारशिला रखी। इस मौके पर शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले भी थे।
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना 2012 में की गई थी और इसका उद्घाटन 2023 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया था। केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार रात नागपुर पहुंचे। वह बाद में नांदेड़ और मुंबई का दौरा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा बहुत मजबूत हुआ है; 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। पीएम मोदी के कार्यकाल में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट 1.35 लाख करोड़ रुपये है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के कार्यकाल में यह 37,000 करोड़ रुपये था।
नागपुर (महाराष्ट्र) स्थित ‘नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट’ में मरीजों और उनके परिजनों के लिए बनाए जाने वाले ‘स्वस्ति निवास’ के भूमिपूजन से लाइव…
नागपूर स्थित ‘नॅशनल कॅन्सर इन्स्टिट्युट’ मध्ये “स्वस्ति निवास” च्या भूमिपूजन कार्यक्रमातून लाईव्ह. https://t.co/mSfZGJLFb8
— Amit Shah (@AmitShah) May 26, 2025
अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी देशों और भारत में अस्पतालों और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तुलना नहीं की जा सकती। पश्चिमी देशों में जब कोई बीमार होता है तो उसे अस्पताल के हवालों कर दिया जाता है और जब वह ठीक होता है तो वापस घर लाया जाता है। लेकिन हमारे यहां जब कोई बीमार होता है तो परिजन उसके साथ रहते है।
इसी कारण सेवा भाव के आज राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में कैंसर रोगियों और उनके तीमारदारों के लिए आवासीय सुविधा ‘स्वस्ति निवास’ की नींव रखी गई है। इस दौरान अमित शाह ने कैंसर अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद में केंद्रीय मंत्री शाह नांदेड़ के आनंद नगर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वसंतराव नाइक की पूरी लंबाई वाली प्रतिमा और परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नांदेड़ के नव मोंढा मैदान में भाजपा की शंखनाद भव्य सार्वजनिक रैली और आज शाम शिवाजीनगर, नांदेड़ में भाजपा नांदेड़ शहर कार्यालय का उद्घाटन होगा।