124 अपराधियों को किया तड़ीपार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर पुलिस जोन 1 और जोन 4 के पुलिस उपायुक्तों द्वारा 124 अपराधियों को आंशिक समय के लिए तड़ीपार कर दिया गया है। अगले 15 दिनों में तान्हा पोला, पाडवा, मारबत, बड़ग्या, गणेशोत्सव समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए डीसीपी रेड्डी ने अपने जोन 1 में सभी 6 थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के लिए यह आदेश जारी किया। इनमें जोन 1 में 51 और जोन 4 में 73 अपराधी शामिल हैं। जोन 1 के डीसीपी सिंगा रेड्डी ऋषिकेश रेड्डी ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 51 नामजद आरोपियों को 15 दिन के लिए जोन में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।
इनमें एमआईडीसी, हिंगना, प्रतापनगर, बजाजनगर और सोनेगांव थाना शामिल हैं। इनमें हिंगना थाने के 5, एमआईडीसी के 10, वाड़ी के 13, प्रतापनगर के 10, बजाजनगर के 9 और सोनेगांव के 4 आरोपी शामिल हैं। इसी प्रकार जोन 4 की डीसीपी रश्मिता राव ने अजनी थाना क्षेत्र के 25, बेलतरोड़ी के 10, हुड़केश्वर के 11, सक्करदरा के 10, नंदनवन के 12, इमामवाड़ा के 13 और वाठोड़ के 10 अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार का आदेश जारी किया।
दुसरी एक घटना में बेलतरोड़ी पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक तड़ीपार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी कैकाडीनगर झोपड़पट्टी, बेलतरोडी निवासी सुनील पांडुरंग गायकवाड़ (34) बताया गया। गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने मनीषनगर स्थित एक ग्राउंड पर छापा मारा।
पुलिस को देखकर सुनील ने भागने का प्रयास किया।उसे पीछा कर दबोचा गया। तलाशी में उसके पास चाकू मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर तड़ीपारी का खुलासा हुआ। उसके खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया। जांच जारी है।
ये भी पढे़: देश की सुरक्षा में युवाओं की भूमिका अहम, VNIT में राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ पर गडकरी का प्रतिपादन
एक ओर दुसरी घटना में क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से 4,70,400 रुपये की देसी शराब पकड़ी। पुलिस ने कुल 8,220 बोतलें जब्त कीं और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। उसका नाम राजकुमार जयनारायण जायसवाल (56) बताया गया। शाम करीब 6.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि खाटिकपुरा में संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार ने अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से देसी शराब जमा करके रखी।
वह पोले के अगले दिन पाडवे पर यह माल बेचने के प्रयास में है। पुलिस ने तुरंत राजकुमार के घर छापेमारी की। पुलिस को 8,220 बोतल देसी शराब मिली। इसकी कुल कीमत 4,70,400 रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके से राजकुमार को भी अरेस्ट कर लिया और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।