
दादर स्टेशन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: दादर पश्चिम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और प्लेटफॉर्मों के बीच आवाजाही को आसान बनाने के लिए मुंबई रेलवे विकास निगम (एमआरवीसी) और पश्चिम रेलवे मिलकर एक बड़े एलिवेटेड डेक का निर्माण कर रहे हैं, जिसके जरिये सभी फुटओवर ब्रिज एक दूसरे से कनेक्ट होंगे।
दादर स्टेशन पर रोजाना लगभग 2-3 लाख यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में प्लेटफॉर्म कनेक्टिविटी मजबूत करना रेलवे की प्राथमिकता बन गई है। यह पूरा प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य के दौरान स्टेशन पर चल रही नियमित ट्रेन सेवाएं प्रभावित न हों और यात्री सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे।
पहले चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 के ऊपर 100 मीटर 33 मीटर का विशाल एलिवेटेड डेक बनाया जा रहा है। यह डेक स्टेशन के उत्तर छोर पर स्थित दो मौजूदा फुटओवर ब्रिज को आपस में जोड़ेगा।
इस हिस्से में यात्रियों की सुविधा के लिए 4 सीढ़ियां, 4 एस्केलेटर और 2 लिफ्ट लगाई जा रही हैं। इस डेक से प्लेटफॉर्मों के बीच चलने वाली भीड़ को बेहतर दिशा और अधिक जगह मिल सकेगी। पहले चरण के पूरा होने के बाद दूसरे चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 के ऊपर 100 मीटर 15 मीटर का अतिरिक्त डेक बनाया जाएगा।
इस खंड में 2 सीढ़ियां, 2 एस्केलेटर और 1 लिफ्ट स्थापित की जाएंगी। दोनों चरणों के बाद एलिवेटेड डेक कुल चार उत्तर दिशा के फुटओवर ब्रिज को आपस में जोड़ेगा। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्मों के बीच निर्वाध आवाजाही मिलेगी और मौजूदा फुटओवर ब्रिज पर बढ़ते दबाव में भी कमी आएगी।
दादर जैसा व्यस्त स्टेशन, जहां हर कुछ मिनट में ट्रेनें आती-जाती हैं, वहां निर्माण कार्य करना रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। सीमित जगह, लगातार भीड़ और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए एमआरवीसी ने पूरा प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से तैयार किया है।
काम का दायरा कम होने के बावजूद प्रयास यह किया जा रहा है कि न तो ट्रेन संचालन बाधित हो और न ही यात्रियों को किसी अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़े। एलिवेटेड डेक तैयार होने के बाद वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए स्टेशन पर गतिशीलता काफी आसान हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट मुंबई उपनगरीय रेलवे में जारी उन सुधारों का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य भीड़ वाले स्टेशनों पर सुविधाओं को आधुनिक और सुरक्षित बनाना है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai के 20 हजार ओसी-विहीन भवन होंगे नियमित, सरकार की बड़ी घोषणा
दादर पश्चिम उपनगर नेटवर्क के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। एलिवेटेड डेक का निर्माण चरणों में इसलिए किया जा रहा है ताकि काम की गति, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन तीनों का संतुलन बना रहे। प्रोजेक्ट पूरा होने पर प्लेटफॉमों के बीच आवाजाही आसान होगी, भीड़ कम होगी और यात्रियों का कुल अनुभव बेहतर बनेगा।
– सुनील जी उदासी, सीपीआरओ, एमआरवीसी






