यूनियन म्यूचुअल (pic credit;, social media)
Maharashtra News: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के फंड हाउस यूनियन म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए एक नई पेशकश की है। कंपनी ने अपनी नई स्कीम ‘यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड (एफओएफ)’ लॉन्च की है। यह स्कीम खुदरा निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि वे इक्विटी में निवेश को और आसान और सुविधाजनक बना सकें।
नई स्कीम का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 1 सितंबर से खुल गया है और यह 15 सितंबर 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फंड के जरिए निवेशक एक ही स्कीम से बड़े, मध्यम और छोटे—सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश कर पाएंगे।
यूनियन म्यूचुअल फंड के सीईओ मधु नायर ने बताया कि भारत में म्यूचुअल फंड का प्रसार लगातार बढ़ रहा है, लेकिन निवेशकों को अब भी सही विकल्प चुनने और बाजार को समय देने में मुश्किल होती है। उन्होंने कहा—
“कई निवेशक यह तय करने में दिक्कत महसूस करते हैं कि किस मार्केट कैप में कितना निवेश करना है, या कब फंडों के बीच बदलाव करना है। साथ ही टैक्स संबंधी प्रभाव भी उनकी चिंता बढ़ाता है। हमारी यह नई स्कीम इन सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास है।”
इसे भी पढ़ें-मनसे कार्यकर्ताओं ने यूनियन बैंक पर बोला हल्ला, हिंदी आवेदन को लेकर भड़का विवाद
उन्होंने आगे कहा कि यह फंड ऑफ फंड निवेशकों को इक्विटी फंड जैसे ही टैक्स लाभ उपलब्ध कराएगा और साथ ही उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव और निर्णय लेने की जटिलताओं से राहत देगा। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबी अवधि में विविधता (Diversification) चाहते हैं और अलग-अलग कैटेगरी के फंड्स में खुद से निवेश करने के बजाय एक ही जगह से सबकुछ पाना चाहते हैं।
यूनियन म्यूचुअल फंड का मानना है कि यह स्कीम निवेशकों को न केवल बेहतर रिटर्न दिलाने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें एक सरल और स्मार्ट निवेश समाधान भी प्रदान करेगी।