उद्धव- राज ठाकरे (pic credit; social media)
BEST Employees Cooperative Credit Society: मुंबई की राजनीति में सोमवार (18 अगस्त) को एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला, जब उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। यह चुनाव था BEST (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) एम्प्लॉयी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का। इस सोसाइटी में करीब 15,000 से ज्यादा सदस्य हैं, जो BEST के मौजूदा और पूर्व कर्मचारी होते हैं।
इस चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे की पार्टियों ने मिलकर ‘उत्कर्ष पैनल’ बनाया। उद्धव गुट ने 18 उम्मीदवार उतारे, जबकि राज ठाकरे की पार्टी ने 2 उम्मीदवार खड़े किए। इसके अलावा एक उम्मीदवार अनुसूचित जाति-जनजाति संघ से शामिल हुआ। वोटिंग सोमवार को पूरी हुई और अब सबकी नज़रें मंगलवार (19 अगस्त) को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हैं।
यह चुनाव ऐसे समय पर हुआ है जब महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के संभावित गठबंधन की चर्चाएं तेज़ हैं। दोनों भाइयों के रिश्ते सालों से खटास भरे रहे हैं, लेकिन अब बदलते हालात में एक साथ आने की अटकलें ज़ोर पकड़ चुकी हैं। इस चुनाव को इसी सियासी समीकरण की एक टेस्ट केस के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मनपा चुनाव से पहले ‘बेस्ट’ की दंगल! ठाकरे बंधुओं के साथ दो-दो हाथ को बीजेपी तैयार
BEST सोसाइटी चुनाव में कुल पांच पैनल मैदान में हैं। बीजेपी के एमएलसी प्रसाद लाड ने ‘सहकार समृद्धि पैनल’ बनाया है। इसके अलावा शशांक राव का पैनल भी चुनाव लड़ रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के समर्थन वाले यूनियनों ने भी दावेदारी पेश की है।
पिछले कई वर्षों से इस सोसाइटी पर उद्धव ठाकरे गुट की पकड़ रही है। बेस्ट कामगार सेना का इस पर मजबूत दबदबा माना जाता है। ऐसे में इस बार राज ठाकरे के साथ मिलकर लड़ना उनके लिए और मजबूती का संकेत माना जा रहा है।
हालांकि उद्धव और राज ठाकरे ने अब तक औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं की है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि आने वाले मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नासिक के नगर निगम चुनावों में दोनों पार्टियां साथ मिलकर उतर सकती हैं। खासकर BMC चुनाव में यह गठबंधन सियासी समीकरण बदल सकता है।
अब देखना होगा कि BEST चुनाव का नतीजा ठाकरे बंधुओं को कितना करीब लाता है और क्या यह गठबंधन महाराष्ट्र की बड़ी राजनीति में भी नया अध्याय लिखेगा।