
सुनेत्रा पवार ने ली महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ (सोर्स: सोशल मीडिया)
Sunetra Pawar Oath Taking Ceremony: महाराष्ट्र की राजनीति ने आज एक नया अध्याय लिख दिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत अजित पवार की पत्नी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की ने वरिष्ठ नेता सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। मुंबई के लोकभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सुनेत्रा पवार के बेटे जय पवार समेत कई सत्ताधारी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल पटेल, छगन भुजबल, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे जैसे बड़े नेता मौजूद रहे।
Mumbai, Maharashtra: NCP Rajya Sabha MP Sunetra Pawar, wife of late Deputy Chief Minister Ajit Pawar, takes oath as Deputy Chief Minister of Maharashtra pic.twitter.com/MMfISUSp75 — IANS (@ians_india) January 31, 2026
सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के लिए एक भावुक पल रहा। सुनेत्रा के शपथ लेते ही लोकभवन में ‘अजित दादा अमर रहे’ के नारे गूंज उठे। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने दिवंगत नेता अजित पवार को याद कर नारे लगाए।
बता दें कि शनिवार को दोपहर मुंबई में आयोजित NCP विधायक दल की अहम बैठक में पार्टी के सभी विधायकों ने एकमत होकर सुनेत्रा पवार को विधायक दल नेता चुना। दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके अलावा सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की नेता के तौर पर व्हिप जारी करने और विधायी कामकाज करने के सभी संवैधानिक अधिकार दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- शरद पवार को साधने में जुटी BJP, महाराष्ट्र की ताकत बचाए रखने का क्या है प्लान-B
बता दें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 28 जनवरी 2026 को पुणे जिले के बारामती में प्लेन हादसे में मौत हो गई थी। वे जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे। बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। अजित पवार के निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सुनेत्रा पवार पार्टी का मुखिया घोषित किया गया है।






