
शिल्पा शेट्टी के रेस्टॉरेंट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा (सौ. सोशल मीडिया )
Shilpa Shetty Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक ओर जहां वह 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसी हुई हैं, वहीं अब बुधवार को आयकर विभाग ने उनके मुंबई के दादर इलाके में स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट पर छापा मारा।
आईटी के कई अफसर मौके पर पहुंचे और घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शिल्पा इस रेस्टोरेंट की को-ओनर हैं। उनके साथ रंजीत बिंद्रा भी इसके मालिक हैं। यह रेस्टोरेंट 2016 में शुरू हुआ था और अपने सो-फूड के लिए पॉपुलर रहा है।
शिल्पा के मुंबई वाले रेस्टोरेंट पर इनकम टैक्स की छापेमारी तब हुई है, जब बेंगलुरु पुलिस ने एक्ट्रेस के वहां स्थित इसी नाम के रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बेंगलुरु वाले बैस्टयिन पर कथित तौर पर तय समय से अधिक देर तक खुले रहने और नियमों का उल्लंघन करते हुए देर रात पार्टियों की इजाजत देने के आरोप हैं।
यह मामला कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 103 के तहत कई शिकायतों के बाद दर्ज किया गया था। यह एफआईआर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, क्योंकि बेंगलुरु में बेस्टियन रेस्ट्रो शहर में सेंट मार्क रोड पर स्थित है।
ये भी पढ़ें :- पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान पर बवाल, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, भाजपा ने किया तीखा वार
शिल्पा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सभी आरोपों से इनकार किया और लिखा कि हम निराधार और मनगढंत आरोपों का साफ तौर पर खंडन करते हैं। जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, उन्हें बिना किसी कानूनी आधार के आपराधिक रंग दिया जा रहा है। हाई कोर्ट में पहले ही एक याचिका दायर की जा चुकी है और उस पर सुनवाई होनी बाकी है। न्याय मिलेंगा और हमे अपने देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों और न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है।






