शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट का वीडियो वायरल (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी के विधायक संजय गायकवाड़ का थप्पड़ कांड वाले वीडियो पर मचा बवाल अभी थमा नहीं है कि एक नेता का वीडियो सामने आया है। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार का शिंदे की पार्टी शिवसेना के मंत्री संजय शिरसाट पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। राउत ने आरोप लगाया था कि मंत्री पैसों से भरा एक बैग बगल में रखकर बैठे हैं।
कहा जा रहा है कि संजय राउत का दावा अब सच साबित हो गया है। क्योंकि पैसों से भरे एक बैग के बगल में बैठे संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मंत्री शिरसाट बिस्तर पर बैठकर सिगरेट पीते और फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं और इस बिस्तर के नीचे पैसों से भरा एक बड़ा बैग रखा हुआ है।
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। दूसरी पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यह वीडियो देखना चाहिए कि महाराष्ट्र में क्या चल रहा है।
Sanjay Shirsat Viral Video : संजय शिरसाटांचा पैशांच्या बॅगा घेऊन बसल्याचा व्हिडिओ व्हायरल#SanjayShirsat #ViralVideo #PoliticalNews #MarathiNews pic.twitter.com/veikorIhjI
— Navarashtra (@navarashtra) July 11, 2025
इस बारे में मंत्री संजय शिरसाट ने भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि “मैंने अभी आपके दोस्त का वह वीडियो देखा। वीडियो में जो दिख रहा है वह मेरा घर है। आप जो देख रहे हैं वह मेरा घर है। यह मेरा बेडरूम है। मैं बेडरूम में बैठा हूं। मेरा प्यारा कुत्ता मेरे बेडरूम में बगल में है। मुझे वीडियो पर कोई हैरानी नहीं है, इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है, वो निशाना साधने की कोशिश कर रहे हैं। एक बैग रखा है। अगर इतना बड़ा बैग पैसों के लिए रखना है, तो वो अलमारी में क्यों है? संजय शिरसाट ने ये भी दावा किया है कि इस बैग में पैसे नहीं, बल्कि कपड़े हैं।”
यह भी पढ़ें: खराब सड़क का हो गया LIVE टेस्ट, इंजीनियर ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
संजय शिरसाट ने आगे कहा कि “संजय राउत ने आज अपनी हमेशा की तरह भौंकने की कोशिश की। शिंदे साहब दिल्ली में अमित शाह साहब से मिले और उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी जीत जाए, तो उसका विलय कर देना। लेकिन सवाल यह है कि ये सब देखकर क्या उन्हें संताजी-धनजी दिखाई देते हैं?”
शिरसाट ने कहा कि राउत बेतुके बयान देते है। सुबह उठे कि एकनाथ शिंदे, दोपहर में एकनाथ शिंदे, साेते समय एकनाथ शिंदे, बस यही संजय राउत कर रहे हैं। हाथ से गई सत्ता उन्हें चैन से बैठने नहीं दे रही है।
संजय शिरसाट ने आगे कहा कि “यह मातोश्री टू नहीं हैं। मेरे निर्वाचन क्षेत्र में वीडियो बनाया गया, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मैं किसी को पत्र लिखकर अंदर नहीं बुलाता। शिवसेना प्रमुख ने हमें सिखाया है कि हम कार्यकर्ताओं के लिए हैं। एक कार्यकर्ता के रूप में, नेता बनने की कोशिश मत करो। हम आज भी उसी भूमिका में हैं। अगर किसी ने वीडियो बनाया भी है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”