बीड का लाइव वीडियो (सौजन्य-नवभारत)
Live Accident in Beed: महाराष्ट्र में मानसून ने दस्तक दे दी है। इस बार राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण कई जिलों में सड़कों और पुलों की पोल खुलती जा रही है। इसका अब एक प्रत्यक्ष लाइव वीडियो सामने आ गया है। बीड में जारी भारी बारिश के बाद वहां के सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। इसी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर चिखल भर गया है। इसी बीच वहां खराब सड़कों का निरीक्षण करने के लिए इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ जिले के गेवराई इलाके में पहुंचे। यहां इंजीनियर अपने टीम के साथ सड़कों का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान वहां से एक ट्रक गुजरा। इंजीनियर अपनी टीम के साथ ट्रक को वहां से गुजरते देख ही रहे थे कि उनकी आंखों के सामने वह ट्रक पलट गया।
बीड (महाराष्ट्र) में सड़क निर्माण कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे इंजीनियर के सामने सड़क धंसने से एक ट्रक पलट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीड (महाराष्ट्र) में सड़क निर्माण कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे इंजीनियर के सामने सड़क धंसने से एक ट्रक पलट गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#beed #maharashtra #roadcollapsed pic.twitter.com/PGfmwzHNWQ
— NavBharat Live (@TheNavbharatliv) July 11, 2025
यह मंजर इंजीनियर ने अपनी आंखों से लाइव देखा। इस घटना का वीडियो भी बना, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंजीनियर और उनकी टीम कैसे ट्रक के शिकंजे में आने से खुद को बचा रहे थे। इस घटना के बाद यह सवाल तो जरूर उठा कि सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां से एक ट्रक तक गुजर नहीं पा रहा है। इससे पता चलता है कि सड़क की गुणवत्ता क्या रही होगी।
यह भी पढ़ें – शिंदे-शाह की मुलाकात पर संजय राउत का तंज, बोले- चरण धोकर गुरु का लिया आशीर्वाद
ये वीडियो बीड जिसे के गेवराई का है, जहां बारिश के कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। ऐसे ही गड्ढे में फंसकर ट्रक भी पलट गया। ये सड़क अब आम आदमी के लिए जान का खतरा बन गई है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि लाइव हादसा देखने के बाद इंजीनियर इन सड़कों की मरम्मत के लिए क्या एक्शन लेते है।