शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र के बाद अब दिशा सालियान सुसाइड केस एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। 5 साल पुराने इस मामले में शिवसेना यूबीटी के युवा नेता आदित्य ठाकरे का भी नाम सामने आया था, जो एक बार फिर उछल रहा है। आदित्य ठाकरे के बचाव में शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत लगातार आदित्य ठाकरे के बचाव में बयान दे रहे है।
इस पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा की ये बीजेपी की साजिस है। संजय राउत ने कहा औरंगजेब कब्र से उठा ही नहीं वो अंदर ही छूट गया। इसलिए अब बीजेपी ने 5 साल पुराना दिशा सालियान का मुद्दा उठाया है।
संजय राउत ने आदित्य ठाकरे के समर्थन में कहा, “बीजेपी ने औरंगजेब का मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पा रही है। ये बीजेपी की विफलता है। अब अपनी हार छिपाने के लिए उन्होंने दिशा सालियान का मुद्दा उठाया है। आपको दिशा सालियान के माता-पिता द्वारा पांच साल पहले दिए गए बयानों को देखना चाहिए।”
#WATCH | Delhi | Shiv Sena (UBT) Sanjay Raut says, ” BJP tried to raise the Aurangzeb issue, but they were not successful. Now, to hide their defeat, they have raised this issue of Disha Salian. You should see statements made by Disha Salian’s parents five years ago, in which… pic.twitter.com/ylaDbqPZV9 — ANI (@ANI) March 21, 2025
दिशा सालियान के पिता के बयानों के बारे में राउत ने कहा दिशा सालियान के पिता के पुराने बयान देखें तो उन्होंने खुद कहा है कि बीजेपी उन पर दबाव बना रही है कि इनका नाम लीजिए। अब औरंगजेब नहीं चला तो अचानक से 5 साल बाद इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे बीजेपी नेताओं के दबाव में थे।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
संजय राउत ने बताया कि सरकार आदित्य ठाकरे और शिवसेना यूबीटी के कामों से डर रही है और कहा, “राज्य सरकार आदित्य ठाकरे से डरी हुई है। इसलिए उन्होंने यह मुद्दा उठाया। हमने सभी मुद्दों पर देवेंद्र फडणवीस और मोदी की सरकार को बेनकाब किया है। हमने पहले भी किया है।”
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बीते बुधवार को उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं इस याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच CBI को सौंपने का आग्रह भी किया गया है। उनका आरोप है कि दिशा के साथ सामुहिक दुष्कर्मके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।