अहमदाबाद विमान हादसे पर संजय राउत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: अहमदाबाद में लंदन जा रही एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से भयानक हादसा हुआ। इस हादसे में विमान में बैठे 242 लोगों में 241 की जान चली गई। वहीं, दुर्घटनास्थल पर मौजूद 24 और लोगों की भी मौत होने की खबर सामने आई है। इस हमले में महाराष्ट्र से भी 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी की भी मौत हो गई।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस विमान हादसे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। संवाददाताओं से बात करते हुए में संजय राउत ने सरकार से पूछा, “इस हादसे के लिए कोई जिम्मेदार है या नहीं? या फिर वे बस यह कहकर चुप रहेंगे कि यह एक हादसा है?”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाते हुए संजय राउत ने कहा, “अमित शाह वहां गए। उन्होंने कहा कि यह एक हादसा है। कहते है हम इसे टाल नहीं सकते। अगर वे इसे टाल नहीं सकते तो फिर सरकार में क्यों हैं? अगर सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है तो फिर सरकार किस लिए बैठी है? 300 लोग मर गए। 300 लोगों की जान चली गई। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
संजय राउत ने सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा, “पहलगाम में हमला होता है। रेलवे में दुर्घटनाएं होती हैं। मणिपुर जल रहा है। इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं ली जा रही है। यह बहुत दुखद दुर्घटना है। यह बहुत दुखद है कि यह दुर्घटना उस विमान में होती है जिसे सबसे सुरक्षित माना जाता है।”
विश्वास नहीं हो रहा, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सदमे में मृतकों के परिवार और दोस्त
इस हादसे के बाद फॉरेंसिक टीम ने सभी सैंपल ले लिए। गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया। विमान के मलबे से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी बरामद हुआ। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें मलबे से डीवीआर मिला है, जिसकी अब शिनाख्त की जाएगी।