
रैपिडो बाइक टैक्सी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में रैपिडो (तबर रैपिडो) बाइक टैक्सी सेवाएं, अब यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी हैं। पिछले कुछ महीनों में इनसे जुड़ी कई, घातक दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें लापरवाही, अवैध संचालन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी साफ दिखती है।
ताजा मामला मुलुंड का है, जहां 49 वर्षीय महिला यात्री शुभांगी मगरे की, रैपिडो बाइक की टक्कर एक तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक से होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे 25 वर्षीय रैपिडो कैप्टन गणेश विश्राम माधव गंभीर रूप से घायल हैं और फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने ट्रक चालक जवाहर बंशराज यादव को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। हादसे के पांच दिन बाद नवधर पुलिस ने उबर इंडिया सिस्टम्स प्रा लि के निदेशकों के खिलाफ भी केस दर्ज की है। शिकायत वडाला आरटीओ के मोटर वाहन निरीक्षक रवींद्र गावड़े ने दर्ज कराई है।
उनके अनुसार, उबर के पास ऐप-आधारित कैब सर्विस की अस्थायी अनुमति थी, लेकिन कंपनी ने बिना परिवहन परमिट वाली निजी एक्टिवा स्कूटर को बाइक टैक्सी के रूप में चलने दिया, जी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Thane में ऐरोली-कलवा कॉरिडोर अटका, आव्हाड बोले-पहले पुनर्वसन का करार हो
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। 5 नवंबर की मशहूर यूट्यूबर सोनजना गुप्ता रैपिडो बाइक से गिर गई थी। उन्हें जबड़े और ठोड़ी में गभीर फैक्चर हुआ और सर्जरी करानी पड़ी। इसी तरह जुलाई में एक अन्य महिला तेज रफ्तार रैपिडी बाइक से गिरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।






