मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे (सौजन्य-ANI)
Raj Thackeray went Matoshree: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 13 साल बाद मातोश्री की दहलीज पर कदम रखा है। इतने सालों से राजनीतिक मतभेदों से अलग हुए दोनों भाइयों में एक बार फिर नजदीकियां बढ़ रही है। इसी सिलसिले में राज ठाकरे ने दोनों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है।
शिवेसना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपना 65 जन्मदिन मना रहे है। उनके जन्मदिन के मौके पर राज्य भर से यूबीटी समर्थक उन्हें बधाई देने मातोश्री पहुंचे है। इसी क्रम में उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने मातोश्री पहुंचे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख और उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने 13 साल बाद मातोश्री की सीढ़ियों पर अपना कदम रखा है। राज ठाकरे आखिरी बार 2012 में बालासाहेब के निधन पर मातोश्री गए थे। इसके बाद से आज उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उन्होंने मातोश्री की दहलीज पर कदम रखा है।
Mumbai, Maharashtra: On the 65th birthday of Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray visited Matoshree to extend his greetings pic.twitter.com/4Jh959cWS1 — IANS (@ians_india) July 27, 2025
महाराष्ट्र के मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे अपने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मातोश्री में एकत्र हुए समर्थकों से बातचीत करते हुए।
VIDEO | Maharashtra: Shiv Sena (UBT) president and former Maharashtra CM Uddhav Thackeray (@uddhavthackeray) interacts with supporters who have gathered at Matoshree to greet him on his birthday. (Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/diWHJEeJgt — Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2025
हाल ही में मराठी की अस्मिता को बचाने के उद्देश्य से दोनों भाई एक साथ आए थे। राज और उद्धव ठाकरे ने मिलकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था, जिसके बाद सरकार को त्रि-सूत्री भाषा निती का जीआर वापस लेना पड़ा था। इन दोनों के साथ आने के बाद लोगों में यह विश्वास जगा है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में भी दोनों भाई साथ दिखेंगे।
यह भी पढ़ें – ‘निकम्मी चीज है ये सरकार’, नितिन गडकरी ने कसा तंज, बोले- चलती गाड़ी को पंक्चर…
हालांकि, शिवसेना यूबीटी और मनसे की ओर से ऐसी कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन 5 जुलाई को ठाकरे बंधुओं की विजय रैली के बाद दोनों भाइयों के साथ आने की चर्चाएं तेज हो गई थी। आज शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन पर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे उन्हें बधाई देने के लिए मातोश्री पहुंचे। राज ठाकरे के मातोश्री में आगमन होने के बाद इन अटकलों को फिर हवा मिलेगी।