
पृथ्वीराज चव्हाण व पीएम नरेंद्र मोदी (डिजाइन फोटो)
Prithviraj Chavan Claim: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए दावा किया है कि अमेरिका में चल रहे एपस्टीन फाइल्स के खुलासे का असर भारत की राजनीति पर भी पड़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप एक महीने के भीतर एक मराठी माणूस (मराठी व्यक्ति) देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।
सोमवार को कराड में अपने आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चव्हाण ने यह चौंकाने वाला बयान दिया। इस दौरान अजीतराव पाटिल – चिखलीकर, कराड तालुका कांग्रेस अध्यक्ष नामदेव पाटिल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अमित जाधव सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।
पृथ्वीराज चव्हाण ने इस विषय को अंतरराष्ट्रीय करार देते हुए कहा कि अमेरिका के एक उद्योगपति ने कई अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हुए कई राजनीतिक हस्तियों को इसमें फंसाया है। उन्होंने इस प्रकरण में कई देशों के बड़े लोगों की संलिप्तता उजागर होने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि अब यह देखना होगा कि क्या हमारे देश के किसी व्यक्ति का नाम भी इसमें शामिल है?
चव्हाण के अनुसार, यह फाइल लगभग 10,000 पन्नों की है, जिसे अमेरिकी संसद ने अपने कब्जे में ले रखा है। फाइल को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर काफी दबाव पड़ रहा है। यह फाइल प्रकाशित हुई तो “बहुत कुछ सामने आएगा।
यह भी पढ़ें:- मैं टकला हो गया हूं फिर भी…अजित पवार ने भरी सभा बोली ऐसी बात कि ठहाके लगाने लगी जनता
पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने बीजेपी के पूर्व मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी के एक वीडियो का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने जल्द ही ये दस्तावेज मिलने की बात कही है। इस बात को लेकर भारत में भी उत्सुकता बढ़ गई है कि इस फाइल में किन भारतीय हस्तियों के नाम शामिल हो सकते हैं।
पत्रकारों ने जब चव्हाण से पूछा कि वह किस मराठी माणूस के प्रधानमंत्री बनने की संभावना जता रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “वह अब आप लोग ढूंढिए। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को क्यों टैग किया था, चव्हाण ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन यह कहकर सस्पेंस और बढ़ा दिया कि इसका जवाब पत्रकारों को खुद ढूंढना होगा।






