प्रतीकात्मक तस्वीर (डिजाइन फोटो)
मुंबई: वंचित बहुजन आघाडी को बीजेपी की ‘बी’ टीम कहने वाले कांग्रेसी नेताओं पर वंचित के नेता प्रकाश आंबेडकर का गुस्सा फूटा है, आंबेडकर ने कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आंबेडकर ने बीजेपी को नागनाथ तो वहीं कांग्रेस को सांपनाथ बताया है। लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन अघाड़ी ने महा विकास अघाड़ी के साथ गठबंधन नहीं किया। इसलिए वंचित को निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। हालांकि चुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता मिली। इसके 17 में से 13 उम्मीदवार जीत गए तो वहीं कांग्रेस के बागी उम्मीदवार विशाल पाटिल ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। इससे उत्साहित कांग्रेस नेता वंचित को बीजेपी की बी टीम बताकर इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस पर प्रकाश आंबेडकर का गुस्सा फूट पड़ा।
वंचित के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। ‘एक्स’ पर साझा की गई एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यदि मैं बीजेपी की बी टीम हूं तो पैसा कहां है? मैं पुणे में एक साधारण 2 बीएचके फ्लैट में रहता हूं। वंचित बहुजन अघाड़ी और मेरी निजी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है। इसे कोई भी प्राप्त कर सकता है। समय ने दिखाया है कि मैंने भाजपा के प्रस्ताव को अनगिनत बार अस्वीकार किया है। जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि वे भाजपा की बी टीम हैं, उन्हें मुंबई में हमारे पार्टी कार्यालय में आना चाहिए। हमारा पार्टी कार्यालय आपके भव्य आधुनिक बाथरूम से छोटा है। बार-बार उन्हीं सवालों का जवाब देकर थक गया हूं। उन्होंने साव पूछा कि क्या मैं बीजेपी की बी टीम हूं? अगर आपने हमें वोट दिया होता तो क्या हम संविधान बचाने के लिए खड़े नहीं होते? सोचना! संविधान बचाने की लड़ाई हमने शुरू की थी, उन्होंने नहीं. यदि वे संविधान बचाना चाहते तो सबसे पहले इसे नष्ट नहीं करते। भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा अपने एजेंडे को छुपाती नहीं है और खुलेआम अलगाववादी एजेंडे को बढ़ावा दे रही है।
नहीं जीता एक भी उम्मीदवार
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाडी का एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया, बल्कि उसके ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई। दूसरी तरफ कांग्रेस को मिली बड़ी जीत से महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बेहद उत्साहित हैं।