मुंबई: मुंबई के पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों को जोड़ने वाले निर्माणाधीन गोरेगांव-मुलुंड रोड (Goregaon-Mulund Link Road) को बाधित करने वाले 87 निर्माणों को तोड़ दिया (Demolished) गया। पी उत्तर विभाग की तरफ से की गई इस कार्रवाई में दिंडोशी स्थित सिविल एंड सेशन कोर्ट से लेकर फिल्म सिटी मार्ग जंक्शन (Film City Marg Junction) तक 700 मीटर के दायरे में यह कार्रवाई की गई। इस तोड़क कार्रवाई के बाद गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है।
पी उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया कि 12 किमी लंबे गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड (लिंक रोड) एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस दूरी के बीच 2.8 किमी सड़क पी नॉर्थ डिवीजन की सीमा के भीतर आती है। यह सड़क लगभग 45.70 मीटर चौड़ी प्रस्तावित है। पी उत्तर विभाग की सीमा के भीतर कुल 237 निर्माण सड़क के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इन निर्माणों में से 161 निर्माण पात्र पाए गए थे। जिसमें 154 व्यावसायिक और 7 रिहायशी थे। करीब डेढ़ साल पहले 75 निर्माण मालिकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका के लिए पी उत्तर विभाग की ओर से लगातार फॉलोअप किया जा रहा था।
दिघावकर ने बताया कि याचिकाकर्ताओं की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 14 मार्च 2023 को याचिका खारिज कर 28 मार्च 2023 के भीतर सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की समय सीमा भी दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी थी। बीएमसी बुधवार को निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की। इन सभी ढांचों को गिराने के लिए बीएमसी के 10 इंजीनियर, 80 कर्मचारी, 2 पोकलेन प्लांट, 5 जेसीबी प्लांट, 2 डंपर आदि की मदद से निर्माण को हटा दिया गया।
📢गोरेगाव-मुलुंड जोडरस्त्याला अडथळा ठरणारी ८७ बांधकामे पी उत्तर विभागाने हटवली 🔨मुंबईतील पश्चिम व पूर्व उपनगरांना जोडून वाहतुकीवरचा भार कमी करण्यासाठी अत्यंत महत्त्वाच्या ठरणाऱया गोरेगांव-मुलुंड जोडरस्त्याला पी उत्तर विभागाच्या हद्दीमध्ये अडथळा ठरणारी ८७ बांधकामे हटविण्याची… pic.twitter.com/t2q422b2YY — माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 29, 2023
एक अन्य कार्रवाई में पी उत्तर विभाग ने हमेशा भीड़भाड़ वाले स्वामी विवेकानंद मार्ग (एसवी रोड) पर मलाड (पश्चिम) में ट्रैफिक जाम का कारक बन रहे रामचंद्र लेन के पास दारूवाला कंपाउंड में 16 दुकानों को तोड़ दिया गया। इससे वैकल्पिक रूप से सड़क चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है।
[blockquote content=”पी नॉर्थ डिवीजन की सीमा के भीतर गोरेगांव-मुलुंड रोड को बाधित करने वाले लगभग सभी निर्माणों को अब हटा दिया गया है। इससे संबंधित विभाग के लिए गोरेगांव-मुलुंड रोड का चौड़ीकरण शुरू करना संभव हो जाएगा।” pic=”” name=” -किरण दिघावकर, सहायक आयुक्त, पी उत्तर विभाग, मालाड”]