नवनीत राणा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: दिल्ली चुनाव के नतीजे और रुझान बीजेपी के पक्ष में आने के बाद महाराष्ट्र के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी बीजेपी को दिल्ली में चुनावी जीत पर बधाई दी है।
बीजेपी नेता नवनीत राणा ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय राजधानी की जनता को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज सका है।
महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी नेता नवनीत राणा ने दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर कहा, “मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और दिल्ली के मतदाताओं को दिल से बधाई देना चाहती हूं। महाकुंभ के भव्य आयोजन ने पूरी दिल्ली में अपना चमत्कारिक असर दिखाया है।”
Amravati, Maharashtra: On #DelhiElectionResults, BJP leader Navneet Rana says, "I extend my heartfelt congratulations to our Prime Minister Narendra Modi, Amit Shah, and the voters of Delhi. The grand event of Mahakumbh has shown its miraculous impact across Delhi…" pic.twitter.com/Cggh9v1RMT
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि महाकुंभ और सनातन धर्म को न मानने वाले राहुल गांधी जी ने दिल्ली में खाता भी नहीं खोला है। दिल्ली के मतदाताओं ने झूठ की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल को उनकी जगह दिखा दी है।
आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जो लोग सनातनी विचारों को मानते हैं, महाकुंभ को मानते हैं और भारतीयों की तरह अपने विचारों को आगे बढ़ाते हैं, उसी का नतीजा इस बार दिल्ली के मतदाताओं ने दिखाया है। जो राम को लेकर आए हैं, हम उन्हें लेकर आएंगे और जो राम को मानते हैं, हम उनके साथ खड़े होंगे। यह इस बार दिल्ली के मतदाताओं ने दिखाया है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक जारी रुझानों और नतीजों में भाजपा भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी बहुमत से काफी पीछे दिख रही है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे आप के कई बड़े नेता चुनाव हार गए। जबकि कांग्रेस फिर से कोई खाता नहीं खोल पाई है।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने अब तक 40 सीटें जीत ली हैं और 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने अब तक 21 सीटें जीत ली हैं और 1 सीट पर आगे चल रही है। बीजेपी की सत्ता का दिल्ली में आना तय है, जिसके लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।