नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (pic credit; social media)
Navi Mumbai International Airport News: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डी बी पाटिल के नाम पर रखने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारियों के बीच अब अलग-अलग विचार देखने को मिल रहे हैं।
शरद पवार की पार्टी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने इस मुद्दे पर भिवंडी से जसाई तक कार रैली निकालकर आंदोलन का आह्वान किया था। इस बीच, दो दिन पहले हुई संघर्ष समिति की बैठक में इस नाम परिवर्तन के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने की मांग की गई।
बैठक में नेताओं में तीखी बहस इस पर भाजपा से जुड़े नेताओं ने रुख अपनाया कि आंदोलन की बजाय वे मुख्यमंत्री से मिलकर इसका कोई रास्ता निकाल सकते हैं। इस बैठक में आंदोलन या बातचीत के जरिए समाधान के दो विकल्पों को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। हालांकि नामकरण को लेकर पनवेल के विधायक प्रशांत ठाकुर का कहना है कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि हवाई अड्डे का नाम डी बी पाटिल के नाम पर ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।
ये भी पढ़ें :- छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट हुआ Smart! सेल्फ-चेक-इन और फेस-रिट्रैकिंग से सफर हुआ आसान
नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के नाम पर रखने की मांग सबसे पहले तत्कालीन शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने उठाई थी, जब राज्य में महा विकास आघाड़ी सरकार सत्ता में थी। शिंदे ने इस मांग का एक पत्र पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिया था।