नवी मुंबई एयरपोर्ट ने खरीदें 405 फ्लैट (pic credit; social media)
Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के उद्घाटन से पहले कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने पनवेल में स्थित वाधवा ग्रुप की टाउनशिप से कुल 405 फ्लैट खरीदे हैं, ताकि यहां काम करने वाले स्टाफ को रहने की बेहतरीन सुविधा मिल सके।
जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई हवाई अड्डा प्राधिकरण (NMIAL) ने वाधवा ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत अक्टूबर 2025 से कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए पनवेल की वाधवा वाइज सिटी टाउनशिप में ये फ्लैट लीव एंड लाइसेंस आधार पर उपलब्ध होंगे। यह एक कानूनी प्रक्रिया है जिसमें मालिक संपत्ति का स्वामित्व दिए बिना अस्थायी उपयोग की अनुमति देता है।
अधिकारियों का कहना है कि नया एयरपोर्ट सिर्फ मुंबई और महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाला है। ऐसे में एयरपोर्ट पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की सुविधा सुनिश्चित करना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। यही कारण है कि प्राधिकरण ने काम शुरू होने से पहले ही उनके लिए आवास की व्यवस्था कर दी है।
इसे भी पढ़ें- Navi Mumbai Airport से उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, पहले चरण में 20 डेली फ्लाइट्स
वाधवा ग्रुप के सीईओ संदीप सोमालिया ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन इस पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल होगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के साथ हमारा जुड़ना बेहद गर्व की बात है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद पनवेल और आसपास के इलाकों में रियल एस्टेट की मांग और कीमतों में और तेजी आने की संभावना है। इस परियोजना से न केवल कर्मचारियों को लाभ होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार और कारोबार के नए अवसर पैदा होंगे।
एयरपोर्ट प्राधिकरण का कहना है कि कर्मचारियों को रहने की बेहतर सुविधाएं देने से उनके कामकाज की गुणवत्ता और उत्पादकता में भी सुधार होगा। साथ ही, परिवारों को सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप में रहने का मौका मिलेगा।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले महीने उद्घाटन के लिए तैयार है और यह परियोजना मुंबई की बढ़ती हवाई यातायात की मांग को पूरा करने के लिए अहम साबित होगी। एयरपोर्ट खुलने के बाद न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी को नई उड़ान मिलेगी।