
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Navi Mumbai News In Hindi: महानगरपालिका आयुक्त डॉ। कैलाश शिंदे के निर्देश पर शहर की नियमित सफाई के साथ-साथ शहर में सफाई से उपेक्षित स्थानों की सफाई पर नवी मुंबई मनपा द्वारा फोकस किया गया है।
मनपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग द्वारा ऐसे उपेक्षित क्षेत्रों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गहन सफाई अभियान चलाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, इसमें व्यापक जनभागीदारी का उपयोग किया जा रहा है।
इसी के तहत की विशेष सफाई वाशी के सेक्टर-8 स्थित सागर विहार के क्षेत्र में की गई। इसमें वाशी के सेक्टर-16 स्थित कर्मवीर भाऊराव पाटिल महाविद्यालय के एनएसएस विभाग के विद्यार्थियों के साथ-साथ कुछ स्वच्छता-प्रेमी नागरिकों ने भी स्वेच्छा से भाग लिया।
इस अभियान में विद्यार्थियों द्वारा 35 बोरी कचरा एकत्रित किया गया, जिसे तुर्भ स्थित मनपा के डंपिंग ग्राउंड पर पहुंचाया गया। नवी मुंबई महानगरपालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग द्वारा सागर विहार क्षेत्र में समुद्र तट पर आयोजित इस व्यापक स्वच्छता अभियान पर क्षेत्र के नागरिकों और आगंतुकों ने संतोष व्यक्त किया।
मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार के नेतृत्व में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त डॉ। अजय गडदे, वाशी विभाग के सहायक आयुक्त सुखदेव येदर्द, मुख्य स्वच्छता अधिकारी राजेंद्र इंगले, उप मुख्य स्वच्छता अधिकारी नरेश अंधर, स्वच्छता अधिकारी जयश्री आदाल और उनके सहभागी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मानसून के खत्म होने की वजह से नवी मुंबई मनपा क्षेत्र की सड़कों के किनारे पर जमा हुई मिट्टी अब काफी हद तक सूख गई है, जिसकी वजह से हवा में धूल की मात्रा बढ़ सकती है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए मनपा आयुक्त कैलाश शिंदे के निर्देश पर मनपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग द्वारा इस धूल की कम एवं खत्म करने के लिए ब्रश और पिलपर मशीनों की मदद से उक्त मिट्टी को साफ करने और उठाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए मनया के स्वामित्व वाले 5 अत्याधुनिक धूल दमन वाहनों का उपयोग प्रभावी ढंग से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Thane: नशे के खिलाफ ठाणे पुलिस का प्रहार, 2.24 करोड़ की मेफेड्रोन बरामद






